दिल्ली में लंबे समय से यमुना नदी पर बन रहा सिग्नेचर ब्रिज का काम अब लगभग पूरा हो गया है। इसके निर्माण में हुई 8 साल की देरी के बाद इसे अब आगामी 4 नवंबर को जनता के लिए खोले जाने की उम्मीद है। पहले 2010 में इसका उद्घाटन किया जाना था। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिवाली से पहले 4 नवंबर को इसे दिल्ली की जनता को समर्पित करेंगे।
अधिकारी ने बताया कि मनीष सिसोदिया जो टूरिज्म मंत्री भी हैं उन्होंने खास हिदायत दी है कि इस बार उद्घाटन की तिथि में और अधिक देर न की जाए। एक अधिकारी ने कहा कि सरकार 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले इसका उद्घाटन करना चाहती है। पीक ऑवर में इस पुल को पार करने में ही आधे घंटे का समय लग जाता है। सिग्नेचर ब्रिज बनने के बाद यहां लगने वाला जाम खत्म होगा। पूर्वी दिल्ली के साथ-साथ गाजियाबाद, मेरठ और देहरादून की तरफ से उत्तरी दिल्ली की तरफ जाने वाले यातायात को जाम में नहीं फंसना होगा। इससे प्रदूषण का स्तर भी घटेगा।