रूस में ‘मेडे’ की शूटिंग करेंगे अजय देवगन…
मुंबई, 01 सितंबर| बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म ‘मेडे’ की शूटिंग रूस में करेंगे।
अजय देवगन इन दिनों फिल्म ‘मेडे’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका निभाने के साथ-साथ निर्देशन भी खुद ही कर रहे हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की भी अहम भूमिका है।अजय इस फिल्म की शूटिंग के लिए रूस जाएंगे।
अजय देवगन और फिल्म की टीम एक हफ्ते के लिए मॉस्को में रुकेंगे और लोकेशन भी फाइनल करेंगे और नए शेड्यूल की तैयारी भी करेंगे। फिर लीड टीम आठ दिनों की शूटिंग के लिए रूस जाएगी। अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और बोमन ईरानी कथित तौर पर रूस में कई महत्वपूर्ण हवाई अड्डे के दृश्यों की शूटिंग करेंगे। ‘मेडे’ की शूटिंग पहले ही मुंबई और हैदराबाद में बड़े पैमाने पर की जा चुकी है। ‘मेडे’ एक एविएशन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अजय और रकुल पायलट की भूमिका निभा रहे हैं। ‘मेडे’ 29 अप्रैल 2022 को रिलीज की जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट