04 सितंबर को कल्‍लू-तनुश्री की फिल्‍म ‘दिल धक धक करे’ का होगा वर्ल्‍ड टेलीवीजन प्रीमियर…

 

04 सितंबर को कल्‍लू-तनुश्री की फिल्‍म ‘दिल धक धक करे’ का होगा वर्ल्‍ड टेलीवीजन प्रीमियर…

मुंबई, 01 सितंबर। भोजपुरी अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू और अभिनेत्री तनुश्री की फिल्म ‘दिल धक धक करे’ का वर्ल्‍ड टेलीवीजन प्रीमियर 04 सितंबर को फिलमची भोजपुरी टीवी पर होगा।

फिलमची भोजपुरी टीवी सितंबर महीने की शुरूआत भी बेहद धमाकेदार तरीके से करने वाली है। जहां 04 से 11 सितम्बर तक हर रोज़ शाम 6:30 बजे एक नयी फ़िल्म का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर किया जाएगा । इस क्रम में फिलमची टीवी पर 04 सितंबर को युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्‍लू और सुपर हॉट तनुश्री की फिल्‍म ‘दिल धक धक करे’ का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने वाला है। फिल्‍म का प्रीमियर संध्‍या 06:30 बजे से होगा।

इस फिल्‍म में अरविंद अकेला कल्‍लू और तनुश्री के साथ संजय महानंद और प्रियंका महाराज भी मुख्‍य भूमिका में हैं।फिल्म को मेराज खान ने निर्देशित किया है, जबकि बीएम राय-एसके वर्मा इसके प्रोड्यूसर हैं। बीएम राय ने फिल्म में एक्टिंग भी की है। फिल्म का म्यूजिक श्याम-आजाद ने दिया है। इन सॉन्ग के बोल भी श्याम देहाती और आजाद सिंह ने लिखा है। फिल्म के डायलॉग राजेश पांडे और एक्शन दिलीप यादव ने तैयार किए हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट