ईपीएल में खेलने वाले कई खिलाड़ियों के बिना विश्व कप क्वालीफायर में उतरेगा ब्राजील…

ईपीएल में खेलने वाले कई खिलाड़ियों के बिना विश्व कप क्वालीफायर में उतरेगा ब्राजील…

साओ पाउलो, 01 सितंबर। ब्राजील गुरुवार को चिली के खिलाफ होने वाले मुकाबले सहित अपने अगले तीन फुटबॉल विश्व कप क्वालीफायर में इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में खेलने वाले नौ खिलाड़ियों के बिना उतरेगा।

हालांकि गुरुवार को ही अर्जेन्टीना के इंग्लैंड में खेलने वाले चार खिलाड़ियों के वेनेजुएला के खिलाफ खेलने की उम्मीद है।

प्रीमियर लीग क्लबों ने कहा है कि वे अपने खिलाड़ियों को दक्षिण अमेरिकी देशों की यात्रा करने से रोकेंगे जिन्हें कोविड-19 महामारी के कारण ब्रिटेन सरकार ने लाल सूची में रखा है। कोई भी खिलाड़ी अगर इन देशों से ब्रिटेन वापस लौटता है तो उसे 10 दिन होटल में पृथकवास में बिताने होंगे और उसे ट्रेनिंग का मौका मिलने की संभावना भी बेहद कम है।

फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा ने दक्षिण अमेरिकी देशों को सितंबर और अक्तूबर दोनों में मुकाबले खेलने के लिए दो अतिरिक्त दिन दिए हैं जिससे कि प्रत्येक विंडो में तीन क्वालीफायर हो सकें।

ब्राजील की टीम छह मैचों में छह जीत के साथ शीर्ष पर है लेकिन सातवें स्थान पर चल रहे चिली के खिलाफ उसकी राह आसान नहीं होगी।

इंग्लैंड में खेल रहे ब्राजील के नौ खिलाड़ी एलिसन, फाबिन्हो, रॉबर्टो फर्मिनो (लीवरपूल), एडरसन, गैब्रियल जीसस (मैनचेस्टर), थियागो सिल्वा (चेल्सी), फ्रेड (मैनचेस्टर यूनाईटेड), रिचार्लिसन (एवर्टन) और राफिना (लीड्स) क्वालीफायर के लिए नहीं आए हैं।

चिली के ब्लैकबर्न के बेन ब्रेरेटन और वाटफोर्ड के फ्रांसिस्को सिएराल्टा भी क्वालीफायर में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

सेंटियागो में जीत से ब्राजील की टीम अगले साल कतर में होने वाली प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने की दहलीज पर पहुंच जाएगी।

अर्जेन्टीना की टीम 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। वेनेजुएला के खिलाफ क्वालीफायर के लिए उसकी टीम में एस्टन विला के एमिलियानो मार्टिनेज और एमिलियानो बुएंडिया तथा टोटेनहैम के जियोवानी लो केल्सो और क्रिस्टियन रोमेरो मौजूद होंगे।

कप्तान लियोनल मेस्सी पहली बार पेरिस सेंट जर्मेन के खिलाड़ी के रूप में अपने देश के लिए खेलेंगे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…