संस्था के सहयोग से लड़की स्कूल जाने लगी…

संस्था के सहयोग से लड़की स्कूल जाने लगी…

वाराणसी:- संस्था यू.एस.एस. फाउंडेशन लगातार समाज में शिक्षा का प्रकाश फैलाते आ रहा है। इसी क्रम में संस्था ने पुनः एक लड़की का काशी बालिका विद्यालय निराला नगर, महमूरगंज, वाराणसी में एडमिशन कराया। संस्था के वरिष्ठ सहयोगी सदस्य तारक शर्मा जी के सहयोग से संस्था उस लड़की का सारा खर्च वाहन करेगी। तारक शर्मा जी ने बताया कि संस्था के साथ में जुड़कर आजीवन समाज में अशिक्षित बालक बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए वचनबद्ध हूं। और जो भी लड़के, लड़कियां पढ़ने के लिए इच्छुक हैं। उन सभी को संस्था के द्वारा मैं अपना सहयोग और साथ देता रहूंगा। और उन सभी को आगे बढ़ने में मेरा पूरा सहयोग और साथ रहेगा। उन्होंने कहा कि मेरा सदैव उद्देश रहा है। कि बच्चे बच्चियां पढ़ें और समाज तथा अपने मां-बाप, देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि समाज में जो निर्धन कमजोर गरीब घर की लड़के लड़कियां हैं। उन सभी को संस्था के माध्यम से उचित सहयोग व साथ मिलता रहेगा। जिससे वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। और अपने जीवन में कुछ न कुछ बनकर समाज और देश का नाम रोशन करेंगे। वहीं संस्था के आजीवन सदस्य इंद्राज केसरी भैया ने बताया कि हम सभी का कर्तव्य है। कि समाज में ज्ञानरूपी प्रकाश को फैलाकर समाज में बुराइयों को खत्म करना। शिक्षा ही वह साधन है। जिससे समाज में नई उर्जा नई चेतना का विकास किया जा सकता है। संस्था सचिव शशि शंकर पटेल जी ने बताया कि सदैव संस्था का उद्देश्य रहा है कि समाज को मजबूती प्रदान करना। और समाज में जो भी बच्चे अशिक्षित हैं। उनको शिक्षित कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ना जिससे वह आगे चलकर गलत रास्तों को ना अपना सके। सदैव अच्छे रास्ते पर चलकर मां-बाप और देश का नाम रोशन कर सकें।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…