महिला के आत्महत्या करने पर थाना प्रभारी हटाए गए…

महिला के आत्महत्या करने पर थाना प्रभारी हटाए गए…

मुजफ्फरनगर, 31 अगस्त। मुजफ्फरनगर के एक थाना प्रभारी को कथित तौर पर एक महिला की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं करने पर फील्ड ड्यूटी से हटा दिया गया है। महिला ने अपने पति के खिलाफ उसका एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की शिकायत दर्ज कराई थी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भोपा पुलिस थाने के प्रभारी दीपक चतुर्वेदी को लाइन हाजिर किया गया है और उनके स्थान पर सुभाष बाबू को नियुक्त किया गया है। पुलिस ने रविवार को बताया था कि 25 वर्षीय महिला के पति ने तीन माह पहले तीन बार तलाक बोल कर उससे रिश्ता तोड़ लिया था। महिला ने पति द्वारा कथित तौर पर उसका आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर डाले जाने के बाद 28 अगस्त को आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या करने से पहले महिला ने आरोप लगाया था कि पुलिस उसकी शिकायत पर पति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। दीपक चतुर्वेदी ने रविवार को कहा था कि दोनों का विवाह चार वर्ष पहले हुआ था और उनका 18 माह का एक बेटा भी है। उन्होंने कहा कि आरोपी ने फौरी तौर पर तीन बार तलाक बोल कर अपनी पत्नी से रिश्ता तोड़ लिया था जिसके बाद वह अपने बच्चे को लेकर किशनपुर गांव में अपने माता-पिता के घर चली गई थी। पुलिस के पास 18 अगस्त को दर्ज कराई गई शिकायत में महिला ने अपने पति पर तीन बार तलाक बोल कर रिश्ता तोड़ने और बच्चे को उसके पास से जबरन ले जाने का आरोप लगाया था।उन्होंने बताया कि मामले की पुलिस जांच के दौरान महिला के पति ने कथित तौर पर उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद महिला ने कथित रूप से जहरीले पदार्थ का सेवन करके जान दे दी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…