महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 190 नये मामले, चार और लोगों की मौत
ठाणे, 31 अगस्त। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 190 नये मामले सामने आये जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 5,51,239 हो गयी है। एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि ये सभी नये मामले सोमवार को सामने आये। उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमण से चार और लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद कोविड-19 महामारी से मरने वालों की संख्या 11,286 हो गयी है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमितों की संख्या 1,34,512 पर पहुंच चुकी है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़ कर 3,292 पर पहुंच गयी है।