अफगानिस्तान को लेकर भारत के पास वेट एंड वॉच का विकल्प बेहतर: तारिक अनवर
कटिहार, 30 अगस्त। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां जो भी राजनीतिक बदलाव और गतिविधि हो रहा है, यह सब भारत के लिए चिंता का विषय है। क्योंकि भारत का स्टैंड शुरू से तालिबान के खिलाफ रहा है। आतंकवादी शक्तियों के खिलाफ रहा है। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने सोमवार को कटिहार में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि अफगानिस्तान की सड़कों पर बारुदों से लदे तालिबानी लोगों में खौफ पैदा कर रहे हैं। इन परिस्थितियों में उनके साथ बातचीत करनी पड़ेगी या उनके साथ संबंध बनाना पड़ेगा यह भारत सरकार के लिए बहुत ही चिंता का विषय है।
ऐसे हालातों में भारत का रुख क्या होना चाहिए?, के जवाब में तारिक अनवर ने कहा कि फिलहाल भारत के पास वेट एंड वॉच का विकल्प ही सबसे बेहतर है। इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की थी। उसमें सभी दलों ने अफगानिस्तान में अभी जो डेवलपमेंट हो रहा है, उसपर नजर रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अफगानिस्तान का क्या स्वरूप बनेगा उसको ध्यान में रखते हुए विदेश नीति बनानी चाहिए।