घर के अंदर घुसा चोर, 25 मिनट में उड़ा ले गया 20 लाख…
सीसीटीवी में कैद पूरी वारदात…
गुरुग्राम। गुरुग्राम के सनसिटी में रहने वाले एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट को परिवार के साथ घूमने के लिए जयपुर जाना महंगा पड़ा। परिवार के वापस आने पर पता चला कि चोरों ने ताला तोड़कर उनके कमरे से 5,00,000 रुपये नकद और 15,00,000 रुपए के आभूषण चोरी कर लिए। चोर जाते समय घर में लगे कैमरे का एनबीआर भी साथ ले गया। मकान मालिक ने 4 माह पहले ही घर के कैमरों को रिपेयर करा कर नए सिस्टम का कैमरा इनस्टॉल करवाया था। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोर पीड़ित के घर में 8:47 बजे घुसता है और 9:12 बजे बाहर निकलता है। इस दौरान वह पूरा घर खंगालता और मात्र 25 मिनट में वारदात को अंजाम देकर घर से निकल जाता है। अब पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…