यूरोपीय मास्टर्स में संयुक्त 50वें स्थान पर रहे शुभंकर
क्रेंस मोंटाना (स्विट्जरलैंड), 30 अगस्त। भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने यूरोपीय मास्टर्स के आखिरी दौर में छह ओवर 76 का निराशाजनक प्रदर्शन किया जिससे उनकी शीर्ष 10 में जगह बनाने की उम्मीदों पर पानी फिर गया।
इस 25 वर्षीय गोल्फर ने दूसरे से चौथे होल के बीच तीन होल के अंदर छह शॉट गंवाये। इस बीच उन्होंने डबल बोगी, ट्रिपल बोगी और बोगी की।
वह इससे आखिर तक नहीं उबर पाये तथा संयुक्त सातवें स्थान से नीचे खिसककर आखिर में एक अंडर 279 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त 50वें स्थान पर रहे।
डेनमार्क रासमुस होएगार्ड ने 63 का कार्ड खेला और एक शॉट से जीत दर्ज की। वह अभी 20 साल के हैं लेकिन तीन बार के यूरोपीय टूर विजेता बन गये हैं।