मेडिकल कॉलेज में कोरोना का कहर…
एमबीबीएस तृतीय वर्ष की आंतरिक परीक्षा रद्द…
हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के सात और छात्र-छात्राएं पॉजिटिव आने से कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया है। एक महिला अटेंडेंट भी कोविड पॉजिटिव आई है। मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की प्रथम से लेकर पंचम वर्ष तक की सभी कक्षाएं एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दी गई हैं। इसके अलावा द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं, वार्ड ब्वाय, पर्यावरण मित्रों और अटेंडेंट की जांच कराने का भी निर्णय लिया गया है।
गौरतलब है कि मंगलवार को एमबीबीएस की छात्राएं कोविड पॉजिटिव आई थीं। अभी तक एमबीबीएस प्रथम वर्ष की कुल 19 छात्र-छात्राएं पॉजिटिव आ चुके हैं। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि लाइब्रेरी को भी तीन दिन के लिए बंद कर दिया है। एक सितंबर को एमबीबीएस तृतीय वर्ष की होने वाली आंतरिक परीक्षा भी रद्द कर दी गई है।
20 नए मामले आने के बाद डीएम धीराज सिंह गब्र्याल के आदेश पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने मेडिकल कॉलेज के छात्रावास एक और छात्रावास दो को माइक्रो कंटेनमेंट बना दिया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने अगले आदेश तक किसी भी व्यक्ति के बाहर जाने एवं अंदर आने पर रोक लगाई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…