मादक पदार्थों का सेवन मानवता के प्रति सबसे बड़ा अपराध…ज्योति बाबा…
रसूखदार परिवारों के बिगड़े हुए युवाओं की पहली पसंद बना हुक्काबार…ज्योति बाबा…
ड्रक्स मुक्त भारत के लिए राष्ट्र की बुनियाद युवा को बचाएं…ज्योति बाबा…
अमृत महोत्सव वर्ष में देश की बुनियाद युवा को मादक पदार्थों से बचाना हर भारतीय का धर्म…ज्योति बाबा…
कानपुर 30 अगस्त lआज का युवा जिस तरह मादक पदार्थों के शिकंजे में फंस रहा है उसके मद्देनजर अब पूरे समाज की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह युवा वर्ग का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें सही राह दिखाएं इस तरह की जिम्मेदारी को सरकार के भरोसे छोड़ देना सही नहीं होगा बल्कि पूरे समाज को मिलकर साथ आना होगा उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में लक्ष्य संस्था के सहयोग से नशा हटाओ युवाधन बचाओ कोरोना मिटाओ हरियाली बढ़ाओ अभियान के तहत अंबेडकर प्रतिमा के सामने मादक पदार्थों के विरोध स्वरूप बनाई गई मानव श्रंखला के बाद हुई स्वास्थ्य सभा में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे जोर देकर कहा कि देश में नशे के फैलते जाल का सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि मादक पदार्थ न सिर्फ मानव शरीर की सुंदरता को नष्ट कर शरीर को खोखला बनाते हैं बल्कि इनका उपयोग युवा पीढ़ी की क्षमताओं को नष्ट कर उनकी क्रिएटिविटी को भी मिटा रहा है तथा देश के सामाजिक और आर्थिक ढांचे को पंगु बना रहा है एक बार लगी लत जीवन पर्यंत छूटने का नाम ही नहीं लेती है ज्योति बाबा ने जोर देकर कहा कि मादक पदार्थों के सेवन से भले ही कुछ समय के लिए संकोच की भावना मिट जाए लेकिन अंततः शरीर की कार्यक्षमता में गिरावट आती है भारत में नशीले पदार्थों का सेवन करने वालों में करीब 40 फ़ीसदी कॉलेज छात्र हैं जिनमें लड़कियों की संख्या भी काफी ज्यादा है मॉडर्न दिखने की चाहत या एक बार जानने की उत्सुकता या उस रोमांच को समझने के लिए शुरू किया गया मादक पदार्थ का सेवन आजीवन के लिए गुलाम बना देता है इसीलिए मादक पदार्थों के सेवन करने की चाह कोरोना से भी ज्यादा विध्वंसकारी है,लक्ष्य संस्था की अनीता दुआ ने कहा कि आज पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मादक पदार्थों व नशीली गोलियों के पकड़े जाने की रोज खबरें आ रही हैं जिन हीरो हीरोइन को देश का युवा अपना आदर्श मानता है वही ड्रग्स की अंधेरी रोशनी से नहा रहे हैं,ई-संदेश में डॉ आर पी भसीन ने कहा कोई भी रसायन जो कि व्यक्ति की शारीरिक या मानसिक कार्य प्रणाली में बदलाव लाए मादक पदार्थ कहलाता है किसी बीमारी के इलाज में मादक पदार्थ बेहतर दवा के तौर पर प्रयोग की जाती है अन्य भाग लेने वालों में प्रमुख हरदीप सिंह सहगल,नीतू शर्मा प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी,सोनम वाल्मीकि,श्यामा, सुनीता, रेनू ,रोहित कुमार,विजय कुशवाहा इत्यादि थे l
रोहित कुमार
मीडिया प्रभारी
सोसाइटी योग ज्योति इंडिया
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…