*चुपके से इलाके में लौटा तड़ीपार, पुलिस ने पहुंचाया तिहाड़*
*नई दिल्ली।* जाफ़रपुर कलां पुलिस ने चुपके से इलाके में लौट रह रहे एक तड़ीपार बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान जाफ़रपुर कलां के हरीश उर्फ सुंडा के रूप में हुई है। पुलिस ने बदमाश के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए दोबारा से सलाखो के पीछे पहुंचा दिया है।
द्वारका के डीसीपी संतोष मीणा के मुताबिक, इलाके में बदमाशों की पकड़ और अपराध की रोकथाम के लिए लगातार पुलिस टीम अलर्ट मोड पर है। पुलिस संदिग्धों के बारे में पता करती रहती है। इसी क्रम में जाफ़रपुर कलां पुलिस के एसआई अनूप राणा, हेड कांस्टेबल समर, कांस्टेबल रविंदर और उनकी टीम ने तड़ीपार बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी इलाके का घोषित बैड करेक्टर है। पुलिस को सूत्रों से इलाके में घूम रहे बैड करेक्टर के बारे में जानकारी मिली थी, जिसे 6 महीनों के लिए दिल्ली से तड़ीपार किया गया था। परंतु आदेशों का उल्लंघन कर चुपके से लौट कर आरोपी इलाके में रह रहा था।