अमेरिका के नेवाडा में टीकाकरण के लिये एक व्यक्ति ने जीता 10 लाख डॉलर का ईनाम…
लास वेगास (अमेरिका), 27 अगस्त । लास वेगास के एक व्यक्ति ने आठ सप्ताह के कोरोना वायरस टीकाकरण जैकपॉट कार्यक्रम में बृहस्ततिवार को 10 लाख अमेरिकी डॉलर का ईनाम अपने नाम किया। नेवाडा के गवर्नर स्टीव सिसोलैक ने कोविड-19 टीकों के प्रति उत्साह पैदा करने के लिये यह कार्यक्रम शुरू किया था। लास वेगास कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया। वैक्स नेवाडा डेज नामक यह कार्यक्रम 17 जून को शुरू किया गया था। इस कार्यक्रम के लिये संघीय कोरोना वायरस राहत कोष से 50 लाख अमेरिकी डॉलर प्रदान किये गए थे। राज्य के स्वास्थ्य आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार को कार्यक्रम खत्म होने तक टीका लगवाने वालों की संख्या में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…