अमेरिकी ओपन क्वालीफायर में भारतीय चुनौती समाप्त…
न्यूयॉर्क, 27 अगस्त । अमेरिकी ओपन क्वालीफायर में भारत की एकल वर्ग में चुनौती समाप्त हो गई जब प्रजनेश गुणेश्वरन को दूसरे दौर में अमेरिका के क्रिस्टोफर यूबैंक्स ने सीधे सेटों में हरा दिया। दुनिया के 156वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी को 216वीं रैंकिंग वाले यूबैंक्स ने 6.3, 6.4 से मात दी। गुणेश्वरन ने 2019 में मुख्य ड्रॉ में क्वालीफाई किया था जहां उन्हें रूस के दानिल मेदवेदेव ने पहले दौर में हरा दिया था। भारत के सुमित नागल और रामकुमार रामनाथन पहले ही दौर में हार चुके हैं। नागल को अर्जेंटीना के जुआन पाब्लो फिकोविच ने 7.5, 4.6, 6.3 से हराया जबकि रामकुमार को रूस के एवजेनी डॉनस्कॉय ने 4.6, 7.6, 6.4 से परास्त किया। अंकिता रैना महिला एकल क्वालीफायर के पहले दौर में अमेरिका की जैमी लोएब से 3.6, 6.2, 4.6 से हार गई।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…