जामिया आरसीए के लिए 18 सिंतबर को प्रवेश परीक्षा…
नई दिल्ली, 26 अगस्त। जामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) ने दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीख तय कर कर दी है। इसके तहत आरसीए 18 सितबंर को अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। जामिया आरसीए में लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों को दाखिला देता है। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 6 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आरसीए अभ्यर्थियों को प्रतिस्पर्धी माहौल, समर्पित छात्रावास, सातों दिन पुस्तकालय, ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षण, परीक्षण शृंखला, मॉक साक्षात्कार, पूर्व सफल छात्रों के साथ बातचीत और मुफ्त कोचिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराता है। पिछले 10 वर्षों में आरसीए के अभ्यर्थियों ने असाधारण प्रदर्शन किया है। इसमें केंद्र स्तर पर 250 से अधिक और राज्य स्तर पर 300 से सिविल सेवकों का चयन हुआ है।
देशभर के 10 शहरों में प्रवेश परीक्षा : जानकारी के मुताबिक, प्रवेश परीक्षा दिल्ली, जम्मू, श्रीनगर, लखनऊ, गुवाहाटी, मलप्पुरम (केरल), बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद और पटना जैसे दस केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा में दो पेपर बहुविकल्पीय (60 अंक) और निबंध (60 अंक) और उसके बाद एक साक्षात्कार (अंक 30) शामिल होंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…