मथुरा के बुलियन कारोबारी से 1.05 करोड़ की लूट का पुलिस ने किया आंशिक खुलासा…

मथुरा के बुलियन कारोबारी से 1.05 करोड़ की लूट का पुलिस ने किया आंशिक खुलासा…

मुख्यारोपी अभी भी फरार -3 लुटेरों समेत सात गिरफ्तार, 44.86 लाख बरामद मुख्य आरोपी…

अभी तक फरार, पुलिस कर रही तलाश…

मथुरा। करीब चार माह पूर्व सुप्रीम कोर्ट से रिटायर्ड हुए जस्टिस दीपक गुप्ता ने कहा था कि आज भी न्याय प्रणाली बहुत पक्षपाती है, गरीब को न्याय देर से मिलता है जबकि अमीर के लिए न्याय पाना आसान है। कोई अमीर सलाखों के पीछे होता है तो कानून अपना काम बहुत तेजी से करता है लेकिन गरीबों के मुकदमों में देरी होती है। अमीर लोग तो जल्द सुनवाई के लिए उच्च अदालतों में पहुंच जाते हैं लेकिन गरीब ऐसा नहीं कर पाते। वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो गरीब पीड़ित लोगों के साथ हुई आपराधिक घटनाओं में पुलिस की कार्यप्रणाली का भी लगभग यही हाल है। आपराधिक घटनाओं में जिस प्रकार से पूरा विभाग कमर कसकर किसी अमीर सामर्थ्यवान पीड़ित के साथ हुई घटना के अनावरण में जुट जाता है। ये बातें गुरुवार को मथुरा जनपद में नौ दिन पूर्व हुई एक बुलियन कारोबारी के साथ लूट की घटना का आंशिक अनावरण के बाद सार्थक प्रतीत होती दिखाई पड़ रही हैं कि एक तरफ करीब चार माह पूर्व पूर्व सैनिक के घर हुई लाखों रुपये व लाइसेंसी पिस्टल की चोरी के खुलासे को लेकर पीड़ित सैनिक चार माह से आलाधिकारियों से लेकर शासन तक गुहार लगाता हुआ भटक रहा है वहीं दूसरी तरफ एक बुलियन कारोबारी से लूट की घटना के बाद दो जनपदों की पुलिस टीमों में शामिल करीब एक सैंकड़ा पुलिस अधिकारी व कर्मियों ने दिन-रात एक करके गुरुवार को घटना का सफल अनावरण करते हुए अपनी पीठ थपथपा चैन की सांस ले रही है।

बता दें कि जनपद मथुरा के बुलियन कारोबारी से नौ दिन पूर्व 16 अगस्त को स्टेट बैंक चौराहे स्थित चौकी बाग बहादुर के ठीक सामने गली में दिनदहाड़े हुई 1 करोड़ 5 लाख रुपये की लूट का पुलिस ने आखिरकार गुरुवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने घटना में शामिल तीन लुटेरों सहित सात लोगों को गिरफ़्तार किया है जबकि लूट की घटना के मुख्य आरोपी अरविन्द की तलाश अभी जारी है। पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से लूटी गई रकम में से 44.86 लाख रुपए बरामद कर लिये हैं वहीं फरार लुटेरे पर एडीजी ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। लूट गैंग का मुख्य अभियुक्त अरविन्द गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला बताया गया है जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है। एडीजी ने लूट का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को भी एक लाख रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है।

एक चांदी कारोबारी ने दी थी बदमाशों को रकम की जानकारी, गिरफ्तार

गुरूवार को मथुरा पुलिस लाइन स्थित सभागार में हुई पत्रकार वार्ता में अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त लूट की घटना में चांदी का काम करने वाले एक व्यक्ति द्वारा रूपयों को बैंक में जमा करने की बदमाशों को सूचना दी गई थी। उसका नाम कोमल पुत्र बनवारी नि. महादेव घाट थाना सदर बाजार है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके पास से लूट के 50 हजार रूपये मिले हैं।

यें हैं लुटेरे

पुलिस के मुताबिक लूट की घटना को अंजाम देने में प्रमुख रूप से नीतेश पुत्र गिरप्रसाद, तरूण चौधरी पुत्र अर्जुन, जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र हरीश्चन्द्र निवासीगण ग्राम भवोकरा जेवर एवं अरविन्द उर्फ माया पुत्र डम्बर सिंह नि. विनोबा नगर थाना सादाबाद का शामिल होना बताया गया है। जीतू, तरूण व अरविन्द तीनों शातिर बदमाश हैं जबकि नीतेश इनका दोस्त बताया गया है।

बदमाशों ने 17-17 लाख आपस में लिए बांट

गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि 17-17 लाख रूपये उम तीनों ने आपस में बांट लिए जबकि शेष रकम नीतेश ले गया। बताया जाता है कि बदमाशों ने लूटी धनराशि में से काफी रकम अपने जीजा, माता-पिता आदि को बांट दी। अपर पुलिस महानिदेशक के अनुसार लुटेरों की पहचान बाजना कस्बा में अंजनी शोरूम पर लगे सीसीटीवी केमरों के फुटेज से हुई। बदमाशों ने इस स्थान पर एक दुकान से 4 जिम बैग खरीदे थे।

प्रेस नोट के अनुसार घटना का संक्षिप्त विवरणः
दिनांक 16.08.2021 को सुबह थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अंकित बंसल पुत्र अजय बंसल, निवासी गोकुल रेस्टोरेंट के पास थाना गोविन्दनगर, जनपद मथुरा, जो स्कूटी पर अपने रिश्तेदार बुलियन कारोबारी मुकुल बंसल के व्यापार से संबंधित 1 करोड 5 लाख रूपये लेकर पूर्व की भॉति एसबीआई मुख्य शाखा, स्टैट बैंक चारौहा, थानाक्षेत्र कोतवाली, मथुरा में जमा करने जाते समय दो मोटर साइकिलों पर सवार 4 अज्ञात बदमाशों द्वारा स्कूटी में लात मारकर तमंचा दिखाकर एक करोड 5 लाख रूपये लूट कर फरार हो गये। इस घटना के संबंध में वादी मुकुल बंसल द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली, मथुरा पर मु.अ.सं. 550/2021 धारा 394 भा.द.वि. बनाम 4 बदमाश अज्ञात पंजीकृत किया गया। इस घटना की सूचना मिलने पर तत्काल जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेशक, आगरा जोन, आगरा व पुलिस महानिरीक्षक, आगरा परिक्षेत्र, आगरा द्वारा मौके पर पहँचकर जाँच की गयी एवं घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा आस-पास के लोगों से घटना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी की गयी।

घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीमः
इस सनसनीखेज लूट की घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी नगर व क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी के नेतृत्व में स्वाट टीम, एसओजी टीम, सर्विलांस टीम, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक हाईवे, प्रभारी निरीक्षक वृन्दावन,प्रभारी निरीक्षक नौहझील, प्रभारी निरीक्षक गोविन्दनगर, प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार सहित कुल 10 टीमें गठित की गयीं। गटित टीमों को घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को चैक कर, लुटेरों के भागने के मार्गों को चिन्हित करने, गूगल मैपिंग करने एवं लुटेरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी व लूटी गयी धनराशि की बरामदगी का दायित्व सौपा गया।

गठित पुलिस टीमों द्वारा कृत कार्यवाहीः
गठित पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल स्टेट बैंक के पास वाली गली के मोड पर 4 व्यक्ति मोटर साइकिलों पर घटना करके सीसीटीवी फुटेज में जाते दिखायी दिये एवं घटना से कुछ समय पूर्व आते दिखाई दिये। मथुरा के शहरी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखते-देखते मुख्य मार्ग एवं लिंक मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पुलिस टीमें कस्बा बाजना, थाना-क्षेत्र नौहझील पहँची। कस्बा बाजना तक ही दोनों मोटर साइकिल सवार लुटरो के सीसीटीवी फुटेज मिले। पुलिस टीमों द्वारा कस्बा बाजना के अंदर व अन्य मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा गया तो कस्बा बाजना में अंजनी शोरूम अक्रूर महाराज चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दो व्यक्ति जो मोटर साइकिल पर सवार थे, खरीददारी करते हुए दिखाई दिये। दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दुकान स्वामी से जानकारी की गई तो दुकान के स्वामी ने दूसरी दुकान से दोनों लड़को द्वारा 4 जिम बैग खरीदने की बात बताई। इससे पुलिस टीमों को यह विश्वास हुआ कि घटना कारित करने वालों का संबंध कस्बा बाजना या उसके आस-पास के क्षेत्र से है, जिसके आधार पर पुलिस टीमें लुटेरो की पहचान करने एवं उनके संबंध में सूचना संकलित करने हेतु कस्बा बाजना/आस-पास के क्षेत्र में गोपनीय रूप से सक्रिय हुई। पुलिस टीमों द्वारा संकलित गोपनीय सूचनायें एवं विश्वसनीय सूत्रों के आधार पर 3 लुटेरों की पहचान हुयी। इस छानबीन/कार्यवाही के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि प्रकाश में आये उपरोक्त अभियुक्त जीतू व तरूण एंव अरविन्द शातिर किस्म के अपराधी हैं और नीतेश इनका दोस्त है।

गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरणः
मुखबिर की सूचना पर एंव उक्त जानकारियों के आधार पर पुलिस टीमों द्वारा लगातार इन अपराधियों की धर पकड का अभियान चलाया जा रहा था जिसके फलस्वरूप आज देर रात्रि में थाना नौहझील क्षेत्रान्तर्गत तीनो लुटेरों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गयी। अभियुक्त नीतेश से बैग में रखे 5 लाख 40 हजार रूपये व एक तमंचा 315 बोर व 4 जिन्दा कारतूस बरामद हुये। अभियुक्त जीतू से बैग में रखे 14 लाख 46 हजार रूपये व एक तमंचा 315 बोर व 4 कारतूस बरामद हुये एवं अभियुक्त तरूण से एक बैग में रखे 14लाख 50 हजार रूपये व एक तमंचा 315 बोर व 4 कारतूस बरामद हुये।
अभियुक्तों से बरामद रूपयों के बारे में पूंछने पर बताया कि हम लोगों ने दिनांक 16.8.2021 को सुबह मथुरा में स्टेट बैंक चैराहा के पास एक स्कूटी सवार व्यक्ति से 01 करोड 5 लाख रूपये लूटे थे। हमारे साथ लूट करने में जीतू का दोस्त भी शामिल था। हम लोगों को लूटे हुये रूपयों में से तीनों को 17-17 लाख दिये थे। शेष रूपया व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिलों को जीतू का दोस्त ले गया है। अभियुक्त नीतेश से शेष रूपयों के बारे में पूछा गया तो बताया कि 4 लाख रूपये मैंने अपने जीजा अजय निवासी कस्बा बाजना व 4 लाख रूपये अपने पिता गिरप्रसाद व 2 लाख रूपये अपनी माँ जगवीरी को दे दिये हैं। शेष रूपये मैंने खर्च कर दिये हैं। अभियुक्त तरूण व जीतू ने भी शेष रूपये खर्च कर लेना बताया।
अभियुक्त नीतेश ने पछूने पर अपने माता-पिता को अपने बहिनोई अजय के पास कस्बा बाजना में होना बताया, जिस पर पुलिस टीमों द्वारा नीतेश के बहनोई अजय को लूट के 4 लाख रूपये, पिता गिर प्रसाद को लूट के 4 लाख रूपये व माँ श्रीमती जगवीरी को लूट के 2 लाख रूपयो के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों से पूछताछ में यह बात भी प्रकाश में आयी है कि व्यापार के इसी क्षेत्र में काम करने वाले एक व्यक्ति द्वारा रुपयों को बैंक में जमा करने इत्यादि के सम्बन्ध में बदमाशों तक सूचना पहुंचायी गयी जिस पर बदमाशों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से घटना करने की रैकी व फरार होने की योजना बनाकर घटना को अन्जाम दिया गया था। रूपयों को बैंक में जमा करने आदि के बारे में बदमाशों को जानकारी देने वाले अभियुक्त कोमल पुत्र बनवारी नि. महादेव घाट झोपडी थाना सदरबाजार मथुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट के 50,000/- रूपये बरामद किये गये।

इस प्रकार उपरोक्त लूट की घटना कारित करने वाले 4 अभियुक्तों में से 3 अभियुक्तों सहित कुल 7 अभियुक्तों की अब तक गिरफ्तारी की गयी है। पुलिस टीमों द्वारा घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं लूटे गये शेष रूपयों की बरामदगी हेतु प्रयास जारी हैं। तीनों अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक कृत्यों में सम्मिलित होने के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है। घटना कारित करने में प्रकाश में आये उपरोक्त 3 अभियुक्तगण के साथ कुल 7 अभियुक्त गिरफ्तार करते हुए अभियुक्तगण के कब्जे से लूट के 44,86,000/- रूपये व घटना में प्रयुक्त असलाह, कारतूस बरामद किए गए हैं।

घटना के अनावरण/अभियुक्तगण की गिरफ्तारी/बरामदगी में लगी मथुरा की पुलिस टीम में 3 आईपीएस रैंक ऑफिसर, 2 डिप्टी एसपी, 10 इंस्पेक्टर समेत कुल 77 पुलिसकर्मी शामिल रहे जबकि एडीजी ने आगरा पुलिस के विशेष सहयोग की बात भी कही है।

पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…