अवैध संबंध के शक में पिता-पुत्र को 11 बार चाकू घोपा…
नई दिल्ली। भजनपुरा में रविवार रात अवैध संबंध के शक में चार युवकों ने पिता-पुत्र पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों ने दोनों पर चाकू से 11 बार वार किए और फरार हो गए। घायल पिता-पुत्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच कर रही है। घायल 26 वर्षीय युवक परिवार के साथ भजनपुरा में रहता है और टेंट का कारोबार करता है।युवक के अनुसार, रविवार रात 11 बजे वह घर पर मौजूद था। इसी दौरान मिठाई दुकानदार शोभाराम के दो पोते अपने दो दोस्तों के साथ आए और उसके पिता से कहासुनी करने लगे। आरोपियों का कहना था कि उनके दादा शोभाराम से पीड़ित की मां के अवैध संबंध हैं। इसके चलते उनके दादा उसकी मां को रुपये देते हैं। इस आरोप का युवक और उसके पिता ने विरोध किया। इस पर आरोपियों ने पिता-पुत्र पर चाकू से हमला कर दिया। युवक पर चार बार और उसके पिता पर चाकू से सात बार वार किए गए। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। घायल पिता-पुत्र को जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर युवक के पिता को आरएमएल में रेफर कर दिया गया। पुलिस पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…