भारतीय राजदूत ने व्हाइट हाउस के साथियों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया….
वाशिंगटन, 21 अगस्त । अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने यहां अपने आधिकारिक आवास पर व्हाइट हाउस के साथियों की रात्रिभोज पर मेजबानी की और दुनिया के सबसे पुराने एवं सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच संबंधों पर उनके साथ बातचीत की।
संधू ने एक ट्वीट में कहा, “आज शाम इंडिया हाउस में व्हाइट हाउस के सहयोगियों की मेजबानी करने का सौभाग्य मिला।”
व्हाइट हाउस के सहयोगियों के साथ शुक्रवार के रात्रिभोज से पहले संधू ने जुलाई में व्हाइट हाउस में उनके साथ संवाद किया था। संधू इस बातचीत में बाइडन प्रशासन के तहत आमंत्रित किए जाने वाले पहले व्यक्ति थे।
व्हाइट हाउस फैलोशिप 1964 में स्थापित एक गैर-पक्षपातपूर्ण कार्यक्रम है जिसके तहत युवा नेताओं को सरकार के उच्चतम स्तरों पर काम करने का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करने के लिए संघीय सरकार में शामिल करता है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…