व्यापारी को हनीट्रैप में फंसाकर बनाया अश्लील वीडियो…
फिर ब्लैकमेल का खेल शुरू, एफआईआर दर्ज…
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र निवासी एक व्यापारी को हनीट्रैप मैं फंसाकर साइबर ठगों ने उससे रकम की मांग की है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर कोतवाली दनकौर में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल के दौरान व्यापारी की अश्लील वीडियो बनाकर आरोपियों ने उसे यू-ट्यूब और फेसबुक पर पोस्ट करने की धमकी देते हुए उससे रुपयों की मांग की थी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ग्रेटर नोएडा की थाना दनकौर के मंडी श्याम नगर क्षेत्र के व्यापारी को 27 जुलाई को उसके फेसबुक अकाउंट पर कोमल कुमारी के नाम से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई जिसे उसने स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि उसी दिन रात करीब 10 बजे मैसेंजर पर दूसरी तरफ से संदेश आया और कुछ चैट होने के बाद पीड़ित से उसका वॉट्सऐप नंबर मांगा गया।
इसके बाद दोनों के बीच वॉट्सऐप पर बात हुई और इस दौरान आरोपियों ने करीब 20 सेकेंड तक एक अश्लील वीडियो दिखाने के बाद पीड़ित का वीडियो बना लिया और उसे एडिट कर अश्लील वीडियो में तब्दील कर लिया।
प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद व्यापारी के मोबाइल पर उसके अश्लील वीडियो की कुछ क्लिपों को भेजकर आरोपियों ने उसे यूट्यूब और फेसबुक पर पोस्ट करने की धमकी देते हुए रुपयों की मांग की। उन्होंने बताया कि थाना धर्मकोट की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं, नोएडा थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर 15 ए में रहने वाले एक व्यक्ति से इंटरनेट के माध्यम से दोस्ती करके 10 लाख रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है। थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि सेक्टर-15 ए में रहने वाले अतुल अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति ने उनके साथ इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से दोस्ती की और उनसे 10 लाख रुपये ठग लिए। चौहान ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज करके इसकी जांच कर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…