गोवर्धन में फर्म का शुभारंभ करते जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व अन्य अतिथि…

गोवर्धन में फर्म का शुभारंभ करते जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व अन्य अतिथि…

नव प्रतिष्ठान का जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व चेयरमैन प्रतिनिधि ने किया शुभारंभ…

गोवर्धन। डीग रोड़ स्थित मंडी समिति में दाऊजी महाराज ट्रेडिंग कंपनी का भव्य उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि महावीर शर्मा व चेयरमैन प्रतिनिधि नंदकिशोर शर्मा ने किया। पेलखु निवासी हरदयाल पहलवाल के द्वारा मंडी समति में कच्ची आढ़त किसानों के हित मेे शुरू की गई है। किसान का गेंहू, जौ, चना, धान, बाजरा, सरसों आदि फसलों की खरीदारी की जाएगी। जिसके तहत किसानों को उनकी फसल का उचित भाव मिल सके। फर्म के मालिक मोनू पांडेय व आदित्य पचैरी ने बताया की आज हमारी मंडी समति में दूसरी फर्म का विधिवत उद्घाटन किया गया है, जिसके जरिये किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिलेगा। साथ ही किसान अब अपनी फसल को मथुरा, भरतपुर आदि दूरस्थ वाली जगह पर ले जाने को मजबूर नही होंगे। उनकी फसल को यहीं पूरे मूल्य पर खरीदा जाएगा । फर्म का उद्घाटन उधोगपति महावीर शर्मा व बाबूलाल महाविद्यालय के प्रबन्धक गोवर्धन नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि नंदकिशोर एडवोकेट ने किया। इस मौके पर गोवर्धन मंडी समति व्यापार मंडल के अध्यक्ष पूरन प्रधान, महामंत्री महेश चैधरी, नंदकिशोर चैधरी, बांके बिहारी खण्डेलवाल, गिरधारी ठाकुर, भुवनेश, विनोद अग्रवाल, भूरा चैधरी, दशरथ शर्मा, बांके बिहारी शर्मा, गंगाराम शर्मा, दलवीर दरोगा, भूपेंद्र आदि थे।

पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…