अमेरिका में हाईस्कूल के तीन छात्र गोली लगने से घायल…

अमेरिका में हाईस्कूल के तीन छात्र गोली लगने से घायल…

कोलंबिया, 20 अगस्त । दक्षिण कैरोलाइना के एक हाई स्कूल में बुधवार को छुट्टी के बाद तीन छात्रों को पार्किंग क्षेत्र में गोली मारे जाने की घटना सामने आई, जिसके बाद स्कूल को इस सप्ताह के शेष दिनों के लिये बंद कर दिया गया है।

इस घटना में ऑरेंजबर्ग-विलकिंसन हाई स्कूल के तीनों छात्र घायल हो गए। हालांकि उनकी जान को खतरा नहीं है। ऑरेंजबर्ग काउंटी स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने एक बयान में यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को छात्रों की स्थिति के बारे में जानकारी नहीं दी।

ऑरेंजबर्ग काउंटी शेरिफ लेरॉय रेवनेल ने कहा कि घटना के पीछे 14 वर्षीय लड़के का हाथ होने का संदेह है। उसे घटना के करीब एक घंटे बाद स्कूल परिसर से गिरफ्तार किया गया था। आयु कम होने के चलते संदिग्ध का नाम उजागर नहीं किया गया है। यह भी नहीं बताया गया है कि वह स्कूल का छात्र था या नहीं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…