गंभीर रूप से दिव्यांग छात्रों का कर्ज माफ करेगा अमेरिका…

गंभीर रूप से दिव्यांग छात्रों का कर्ज माफ करेगा अमेरिका…

वाशिंगटन, 20 अगस्त । बाइडन प्रशासन ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि वह गंभीर रूप से दिव्यांग उन तीन लाख से अधिक छात्रों का कर्ज माफ करेगा, जो दिव्यांगता के चलते उचित आय अर्जित करने में असमर्थ हैं।

शिक्षा विभाग के अनुसार, इस कदम के तहत अमेरिका को 5.8 अरब अमेरिकी डॉलर का कर्ज माफ करना होगा।

शिक्षा सचिव मिग्वेल कारडोना ने एक बयान में कहा, ”हमने विकलांगता का सामना कर रहे लोगों की बात सुनी और इस बदलाव की वकालत करते हैं। हम इस फैसले पर अमल करने को लेकर उत्साहित हैं।”

संघीय सरकार ”पूरी तरह और स्थायी रूप से विकलांग” और सीमित आय वाले छात्रों को कर्ज में राहत देती है। लेकिन मौजूदा प्रक्रिया में उन्हें अपनी विकलांगता के दस्तावेज पेश करने होते हैं। साथ ही उन्हें यह साबित करने के लिये तीन साल की निगरानी अवधि से गुजरना होता है कि उनकी आय बहुत कम है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…