प्रदेश भर में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग…

प्रदेश भर में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग…

द्वारा निरंतर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाकर दबिश और चेकिंग की कार्यवाही की जा रही…

लखनऊ 18 अगस्त। प्रदेश भर में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग द्वारा निरंतर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाकर दबिश और चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है। यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर0 भूसरेड्डी ने बताया कि इस अभियान के दौरान आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है और लाइसेंसी दुकानों के स्टाक का सत्यापन किये जाने के साथ-साथ बार कोड और क्यू0आर0कोड का गहन परीक्षण किया जा रहा है।
श्री भूसरेड्डी ने बताया कि आबकारी आयुक्त के निर्देश व उपायुक्त कानपुर प्रभार के मार्गदर्शन में 16 अगस्त, 2021 को जिला आबकारी अधिकारी, कन्नौज के नेतृत्व में जनपद के सदर तहसील के संदिग्ध ग्राम कुतलुपुर, महचन्दपुर दहलेपुर में आकस्मिक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई, जिसको जब्त किया गया। मौके पर लगभग 100 किग्रा0 लहन को भी जब्त कर नष्ट कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गई। इसके साथ ही अग्निहोत्री ढाबा, शिवा ढाबा, कन्नौज ढाबा,शिव शक्ति ढाबा की चेकिंग की गई।
इस कार्यवाही में रणविजय सिंह आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-1 सहित जनपदीय स्टाफ मौजूद रहे। अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री को रोकने के लिये इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। इसी प्रकार विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी जनपद जालौन एवं उप आबकारी आयुक्त झाँसी के कुशल निर्देशन में पुलिस, प्रशासन और आबकारी विभाग द्वारा कबूतरा डेरा उमरार खेड़ा में मय स्टाफ सहित दबिश दी गई। दबिश के दौरान 22 ली0 कच्ची शराब बरामद कर 1 अभियोग पंजीकृत किया गया।
आबकारी आयुक्त एवं जिला अधिकारी आजमगढ़ के दिए गए निर्देश के क्रम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1, क्षेत्र 4, क्षेत्र 6 व क्षेत्र 8 आज़मगढ़ मय आबकारी स्टाफ संदिग्ध स्थलो पर दबिश दी गई, दबिश में 06 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 01 अभियोग पंजीकृत किया गया, तथा संदिग्ध स्थलों के साथ ही आबकारी दुकानों का निरीक्षण भी किया गया। उप आबकारी आयुक्त कानपुर प्रभार कानपुर के आदेश एवं जिला आबकारी अधिकारी फर्रूखाबाद के निर्देश पर जनपद फर्रुखाबाद में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत को आबकारी निरीक्षक नीरज तिवारी क्षेत्र 1 व सचिन त्रिपाठी क्षेत्र 3 मय स्टाफ द्वारा संदिग्ध ग्राम मेहरुपुर रावी थाना कमालगंज में दबिश दी गयी। मौके पर लगभग 30 ब0ली0 कच्ची शराब बरामद की गई एवं लगभग 100 कि0ग्रा0 लहन नष्ट कर 01 अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया। आबकारी टीम द्वारा पिपरगांव देसी शराब, नुसरतपुर देशी शराब, गदनपुर देवराजपुर देशी शराब व हरदेव नगर देशी शराब दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…