सीएस की तैयारी कर रहे छात्र ने मरने से पहले…
भाई को किया था गुड बाय का मैसेज…
अलीगढ़, 18 अगस्त। कासिमपुर पावर हाउस की बहुमंजिला इमारत के पास बुधवार की सुबह एक छात्र का शव पड़ा। जिससे क्षेत्र में हडकंप मच गया। जानकारी मिलने पर कासिमपुर चैकी इंचार्ज ने मौके पर जाकर शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया।
हरदुआगंज परियोजना में कोल ड़िवीजन में टेक्नीशियन के पद पर तैनात मनोज कुमार शर्मा बी टाइप क्वार्टर नंबर बी 87 में अपने परिवार के साथ रहते है। जिनके दो बेटे बड़ा बेटे मोहित शर्मा 22 साल दूसरा बेटा साहिल शर्मा उम्र 20 वर्ष का है साहिल शर्मा चंड़ीगढ़ यूनिवसिटी से दूसरी वर्ष सीएस की पढ़ाई कर रहा है। बुधवार की सुबह पांच बजे घूमने को कह कर निकल आया। परिजनों के अनुसार साहिल शर्मा कभी घूमने के लिए नहीं जाता था। पिता ने सोचा लाइट नहीं है, हो सकता है इसलिए घूमने निकल गया है, लेकिन जब एक घंटा के करीब समय बीत गया तो पिता को चिंता हुई तो उन्होंने बेटे के को फोन किया तो मोबाइल की घंटी बंजी, लेकिन उठाया नहीं। कुछ देर पश्चात फिर बड़े भाई ने फोन किया लेकिन मोबाइल स्वीच आफ मिला। इस बात से परिजन घबरा गए। सुबह घूमने निकले पिता को सड़क पर घूम रहें राहगीरों से जानकारी लगी किसी युवक का शव नई बिल्ड़िग के पास पड़ा है, वह घबरा गए और उधर की तरफ भाग छूटे। मौके पर जाकर देखा तो उनका बेटा बहुमंजिला इमारत के नीचे मृत पड़ा है और बराबर में उसका मोबाइल फोन भी पड़ा हुआ है। युवक के मरने की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
बड़े भाई के मोबाइल पर आया था गुड बाय का मैसेज
फाॅरेसिस जांच टीम ने मौके पर आकर साक्ष्य जुटाये है। पुलिस ने मौके पर जाकर शव का पंचनामा भरवाकर पोस्ट मार्टम में लिए भेज दिया है। मृतक के मोबाइल से बड़े भाई के पास गुड़ बाय का मैसेज भी आया। उसके बाद मोबाइल तुरंत बंद हो गया। वहीं कासिमपुर चैकी इंचार्ज कृष्ण कुमार ने बताया प्रथम टृष्टया में मामला आत्म हत्या का दिखाई दे रहा है।
फिर न काम आ सकें परियोजना में लगें सीसी कैमरे
हर बार की तरह इस बार भी लाखों रूपये खर्च करने के बाद भी परियोजना परिसर में लगें कैमरे काम न आ सकें क्योंकि लाइट जाने के बाद कैमरे बंद हो गए। बताया जा रहा है कैमरों के लिए पावर सप्लाई की व्यवस्था नहीं की गई थी।प्रबंधन की इस ढ़ुल मुल व्यवस्था से संगठनों में आक्रोश व्याप्त है वहीं परियोजना की सुरक्षा में तैनात उत्तर प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम के गार्ड़ जिनकी ड़यूटी पास ही में बिल्ड़िग के पास है यहां ये घटना घटी है अनजान बने रहें। घटना की जानकारी मिलने पर बरौली विधायक ठाकुर दलवीर सिंह के नाती विजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू भैया ने आकर मृतक के परिवार वालों को सांत्वना दी और सीओ बात जल्द खुलासे की मांग की।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…