महाराष्ट्र कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्रियों की ‘जन आशीर्वाद’ यात्रा की निंदा की…
भोपाल, 18 अगस्त । कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान परेशान हैं और ईंधन तथा आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ रही हैं तो लेकिन केंद्रीय मंत्री ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ में व्यस्त हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल कई मंत्री विभिन्न राज्यों में लोगों से संपर्क साधने और हाल के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत पर उनका आभार प्रकट करने के लिए ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ कर रहे हैं। मंगलवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान पटोले ने दावा किया, ”लोग यह समझ चुके हैं कि भाजपा ने उन्हें धोखा दिया है। अब लोग आशीर्वाद नहीं दे रहे हैं बल्कि उन्होंने भाजपा नेताओं को घर भेजने का फैसला कर लिया है।” उन्होंने भाजपा पर इजराइली स्पाइवेयर ‘पेगासस’ का इस्तेमाल कर नेताओं और अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों की जासूसी का आरोप लगाया। भाजपा इस आरोप से इनकार करती रही है। पटोले से जब पूछा गया कि क्या केंद्रीय मंत्री भागवत कराड ने भाजपा नेता पंकजा मुंडे और उनके समर्थकों को सांत्वना देने के लिए बीड से ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ शुरू की तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस दूसरों के घरों में नहीं झांकती है, ‘यह भाजपा का काम है।” बीड जिले का परली भाजपा की राष्ट्रीय सचिव मुंडे का गढ़ माना जाता है। राज्यसभा सांसद कराड जब सोमवार को परली में पंकजा मुंडे के आवास पहुंचे तो प्रत्यक्ष तौर पर मुंडे के समर्थकों ने मुंडे और उनकी बहन प्रीतम मुंडे का गुणगान करते हुए नारे लगाए। प्रीतम मुंडे को हाल के केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में जगह नहीं मिली थी। इसी बीच पटोले ने केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे के एक बयान पर टिपण्णी करते हुए कहा, ” हमने लोगों को न्याय दिया और हमारी फिल्म सफल रही।” दानवे ने अपनी टिप्पणी में शिवसेना नीत राज्य सरकार को ‘अमर, अकबर और एंथनी’ करार दिया था और कहा था कि यह खुद ही गिर जाएगी। ‘अमर अकबर एंथनी’ 1977 की बॉलीवुड फिल्म है, जिसमें तीन भाई बचपन में जुदा हो जाते हैं और उन्हें तीन अलग-अलग परिवार के लोग गोद लेते हैं, जो अलग धर्मों के मानने वाले होते हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…