महिला कर्मचारी ने की अधिकारी से अभद्रता, मुकदमा दर्ज…

महिला कर्मचारी ने की अधिकारी से अभद्रता, मुकदमा दर्ज…

गाजियाबाद, 17 अगस्त। कविनगर थाना में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने एक महिला कर्मचारी व उसके पति पर पूर्व में किए मुकदमे को वापस लेने का दबाव बनाते हुए अभद्रता करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने महिला, उसके पति व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबित, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पांडेय ने तहरीर दी है कि एक महिला कर्मचारी द्वारा एक मामले की पत्रावली गायब करने को लेकर 30 दिसंबर 2020 को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इस नोटिस का जबाव देने की बजाए महिला कर्मचारी ने उनसे अभद्रता व्यवहार किया। जिसकी शिकायत उन्होंने अन्य उच्च अधिकारियों से भी की। साथ ही उनके खिलाफ मानहानि का वाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के तहत किया था। पीड़ित का आरोप है कि महिला कर्मचारी लगातार उनपर इस मुकदमें को वापस लेने की मांग कर रही है। फिर करीब दो दिन पहले महिला कर्मचारी, उनके पति सहित तीन अज्ञात लोग अचानक से उनके कार्यालय में आ गए और पूर्व में किया मुकदमा वापस लेने को कहने लगे। साथ ही उन्होंने 20 लाख रुपये की मांग भी की। पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान उन्होंने कार्यालय व उनके साथ धक्का मुक्की व मारपीट की। साथ ही गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। मौक पर लोगों के इकट्ठा होने पर वह भाग गए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…