आजादी के 75वें स्वतन्त्रता दिवस के पुनीत अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने…
अपने सरकारी आवास 7 -कालिदास मार्ग पर झण्डारोहण किया…
लखनऊ 16 अगस्त। आजादी के 75वें स्वतन्त्रता दिवस के पुनीत अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सरकारी आवास 7 -कालिदास मार्ग पर झण्डारोहण किया। इस पावन अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने देश व प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुये आजादी के इतिहास की राष्ट्रोत्प्रेरक स्मृतियों की याद ताजा की। उन्होने युवा पीढ़ी को शहीदों के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। पने प्रेरक व सारगर्भित उद्बोधन मे श्री मौर्य ने कहा कि देश के अमर वीर शहीदों के सपनों के अनुरूप भारत का निर्माण हो रहा है। देश व प्रदेश निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है।भारत संपूर्ण शक्ति सम्पन्न देश बन रहा है। सबका साथ -सबका विकास और सबका विश्वास की मूल भावना के साथ विकास कार्य कराये जा रहे हैं। विकास कार्यों में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हो रहा है। नागरिकों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराया जा रही हैं। उन्होंने अपने अर्थपूर्ण और भावपूर्ण संबोधन में कहा कि भारत सभी क्षेत्रों में दुनिया से मुकाबला कर रहा है। परमाणु शक्ति वैक्सीनेशन ,चिकित्सा, शिक्षा बिजली, पानी आदि के क्षेत्र में हम नागरिकों के सहयोग से आगे बढ़ रहे हैं ।देश ने स्वदेशी वैक्सीन तैयार की है। देश व प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमें देश के अमर वीर सपूतों के बलिदान व संघर्ष के बल पर आजादी मिली है। हमें देश को दुनिया में सिरमौर बनाना है ।सबसे शक्तिशाली देश बनाना है और यह सब हम सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबके प्रयास से कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास तथा सबका प्रयास हमारे लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए महत्वपूर्ण है। इस बार के ओलंपिक से देश में खेलों के प्रति और अधिक जागरूकता बढ़ी है। कोराना काल में सभी लोगो ने बहुत संयम और धैर्य रखा। हमारे वैज्ञानिकों ने और उद्यमियों ने स्वदेशी वैक्सीन तैयार की ।देश बदल रहा है। सरकार द्वारा बहुत ही कड़े और बड़े फैसले लिए गए ।किसानों को हितों को सर्वाेपरि रखा जा रहा है।योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आई है ।सभी वर्गों का समान रूप से विकास हो रहा है। देश व प्रदेश के अंदर जहां निर्माण कार्य तेजी से हो रहे हैं, वहीं सोशल सेक्टर की योजनाओं का लाभ भी सभी पात्र लोगों को दिया जा रहा है। कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष देशवासियों में नई ऊर्जा, नये उत्साह, नये जोश और नई चेतना का संचार कर रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…