फरार इनामी महिला की गिरफ्तारी को लेकर…
एसएसपी आफिस पर हंगामा, दी गयी चेतावनी…
मेरठ, 16 अगस्त। फरार इनामी महिला की गिरफ्तारी न होने पर आज एसएसपी आफिस पर जोरदार हंगामा हुआ। हंगामा कर रहे पाल समाज के लोगों ने पुलिस को चेतावनी दी कि अगर तीन दिन के भीतर महिला की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे एसएसपी आफिस के सामने दरी बिछाकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस अधिकारियों की होगी। हंगामा कर रहे पाल समाज के लोगों ने कहा कि आरोपी लगातार समझौते के लिए दबाव बना रहा है। एसएसपी आफिस में लोगों की शिकायत सुन रहे सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह ने पूरे प्रकरण की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद हंगामा कर रहे लोग शांत हुए। सीओ ने हंगामा कर रहे लोगों को बताया कि फरार महिला के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। महिला की तलाश जारी है।
मामला बीती 16 जनवरी का है। परतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम घोपला निवासी रिछपाल पुत्र रामशरण के मुताबिक बीती 16 जनवरी को उनके बेटे आकाश पाल की उनके पड़ोसी पशु चिकित्सक प्रदीप शर्मा व उनके परिजनों ने पिटाई कर दी थी। उपचार के दौरान गत 27 जनवरी को आकाश की मौत हो गई थी। पुलिस ने प्रदीप शर्मा उसकी पत्नी अनीता उर्फ अमिता व नाबालिग बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रदीप को तत्काल जेल भेज दिया था। जबकि अनीता और नाबालिक बेटा फरार चल रहा है। सोमवार को आकाश के स्वजन ने एसएसपी आफिस पहुंचकर हंगामा किया। सीओ ब्रह्मपुरी अमित राय का कहना है कि महिला पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है, इसके अलावा उनके घर की कुर्की भी करा दी गई है। आरोपियों की तलाश के लिए टीम लगी हुई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही फरार महिला की तलाश की जा रही है। कार्रवाई का आश्वासन देकर पुलिस ने हंगामें को शांत करा दिया। वहीं पाल समाज ने महिला की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को 3 दिन की मोहलत दी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…