सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे दाम्पत्य सूत्र मे बंधे दस जोड़े…
विधायिका ने आर्शीवाद देकर की सुखमय जीवन की कामना…
मलिहाबाद:- लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अर्न्तगत 10 जोड़ों का विधि विधान के साथ विवाह सम्पन्न कराये गयें। इन 10 जोड़ों को विधायिका जयदेवी कौशल ने आर्शीवाद देकर उनके सुखमय जीवन की कामना की।
विकास खण्ड मलिहाबाद सभागार मे क्षेत्र के 8 जोड़ों व काकोरी विकास खण्ड़ के 2 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया। विधायिका जयदेवी कौशल ने समस्त जोड़ों को सुहाग व श्रृंगार का सामान भेंट कर उनके सुखमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस योजना से गरीब परिवारों को कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया जा रहा है। सरकार द्वारा ऐसी कई योजनाएं चलायी जा रही हैं। जिनका पात्रों को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्हों दूल्हों से अपील की कि शराब, नशे से दूर रहकर अपने पत्नियों के साथ सुखमय जीवन यापन करें। विवाह कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद उक्त 10 जोड़ों के साथ आये जनातियों एवं बरातियों को भोजन कराया गया। दाम्पत्य सूत्र मे बंधे उक्त जोड़ों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख निर्मल वर्मा, प्रधान संघ अध्यक्षा के प्रतिनिधि अखिलेश उर्फ अंजू सिंह, ग्राम पंचायत बक्त्यारनगर प्रधान प्रतिनिधि सिराज अहमद, खण्ड़ विकास अधिकारी मलिहाबाद अमित सिंह परिहार, काकोरी बीडीओ विनायक सिंह, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण शिवकुमार वर्मा, एडीओ समाज कल्याण काकोरी सुहैल अहमद, बाल परियोजना अधिकारी निरूपमा, सुपरवाईजर बाल विकास परियोजना अधिकारी स्मिता देवी, आरती गौतम मौजूद रहीं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…