वीरता पुरस्कार विजेताओं को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सम्मानित किया…

वीरता पुरस्कार विजेताओं को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सम्मानित किया…

अमृत महोत्सव समारोह के हिस्से के अंतर्गत राजभवन में हुआ कार्यक्रम आयोजित…

मध्य कमान के सैन्य अधिकारी रहे उपस्थित…

लखनऊ। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के हिस्से के रूप में वीरता पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर मध्य कमान के सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी सहित मध्य कमान के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, भूतपूर्व सैन्य अधिकरी, वीर नारी तथा वीरता पदक विजेताओं के परिजन मौजूद थे।
राजभवन में आयोजित समारोह में आज कैप्टेन मनोज कुमार पांडे, परमवीर चक्र (मरणोपरांत),
कमांडर अरविंद सिंहासन, महावीर चक्र, नौसेना मैडल (1987), व्रिगेडियर प्रशांत कुमार घोष, वीर चक्र (1971),
(4) कर्नल विमल दास बैजल, वीर चक्र (1971), कर्नल रघुनाथ प्रसाद चतुर्वेदी, वीर चक्र (1971), मेजर विष्णु स्वरुप श्याम (1971), हवलदार कुंवर सिंह चौधरी सिंह, वीर चक्र (मरणोपरांत) (1971), नायक राजा सिंह, वीर चक्र (मरणोपरांत) (1971), मेजर कमल कालिया, शौर्य चक्र (मरणोपरांत) (1992), लेफ्टिनेंट हरी सिंह बिष्ट, शौर्य चक्र (मरणोपरांत) (2000), ऑनरेरी कैप्टन चंचल सिंह, शौर्य चक्र (2001), ब्रिगेडियर नवीन सिंह, वीर चक्र, विशिष्ट सेवा मेडल (1997), कर्नल बलराज शर्मा, शौर्य चक्र (1995), ले० कर्नल ज्योति लामा, शौर्य चक्र (2019) एवं ऑनरेरी कैप्टन गोकुल कुमार प्रधान, शौर्य चक्र (2001) पदक विजेता को सम्मानित किया गया।

विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,