*58 पुलिस थानों को मच्छर पनपने की वजह से भेजा गया नोटिस*

*58 पुलिस थानों को मच्छर पनपने की वजह से भेजा गया नोटिस*

*नई दिल्ली, 12 अगस्त।* दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने अपने इलाके के उन 58 पुलिस थानों को नोटिस जारी किया है, जिनके परिसरों में मच्छर पनपते हुए मिले हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। निगम के अधिकारियों ने बताया कि एसडीएमसी के लोक स्वास्थ्य विभाग द्वारा निकाय क्षेत्र में स्थित पुलिस थानों में मच्छरों के पनपने की जांच अभियान के बाद यह कदम उठाया गया। निकाय ने एक बयान में बताया, ‘‘कुल 118 पुलिस थानों की जांच की गई, जिनमें से 62 के परिसरों में बारिश का पानी जमा होने से ये मच्छर पनपने के अनुकूल पाए गए। लोक स्वास्थ्य विभाग ने इन पुलिस थानों की देख रेख करने वाले और पर्यवेक्षकों के खिलाफ 58 क़ानूनी नोटिस और एक चालान जारी किए।’’ बयान में बताया गया कि पुलिस थानों में मच्छरों के पनपने के लिए सबसे उपयुक्त जगह जब्त किए गए वाहन, कार्यालय फर्नीचर, कूलर और फूलों के गमले पाए गए।