लोहिया पथ पर कार पलटने से परिवार के एक सदस्य की मौत…
तीन घायल…
लखनऊ, 12 अगस्त। गौतमपल्ली थाना क्षेत्र में लोहिया पथ पर अनियंत्रित कार के पलटने से स्थानीय युवक नितिन की मौत हो गयी। दुर्घटना में नितिन की पत्नी और दो बेटियां घायल है, जिन्हें सिविल अस्पातल में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना बीती रात तीन बजे के स्कार्पियो वाहन के टायर फटने से हुई। कार में सवार अमीनाबाद के गणेश मार्केट निवासी नितिन श्रीवास्तव 42 की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। कार पलटने की सूचना पर पहुंची गौतमपल्ली थाने की पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिसकर्मियों ने कार में सवार रही नितिन की पत्नी शिखा श्रीवास्तव 35 और दो बेटियों आन्या और तान्या को सिविल अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया।
गौतमपल्ली थाने से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना के वक्त उन्नाव नम्बर की सफेद रंग की स्कार्पियो कार का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर पलट गयी। घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस और थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घायलों को उपचार के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी मण्डलीय चिकित्सालय सिविल अस्पताल भेजा गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…