खंड विकास कार्यालय में अमर सेनानियों को दीप प्रज्वलित कर किया गया नमन…

खंड विकास कार्यालय में अमर सेनानियों को दीप प्रज्वलित कर किया गया नमन…

ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला विंधेश्वरी व खंड विकास अधिकारी मौजूद…

मोहनलालगंज खंड विकास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के तहत अमर सेनानियों को नमन देश भर में चल रहे अमृत महोत्सव के क्रम में आज विकास खण्ड मोहनलालगंज में शहीद स्तम्भ पर श्रृद्धा सुमन अर्पित किये गए. काकोरी काण्ड के नायकों पं रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह व राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी को याद करते हुए उनकी अमर गाथा को याद किया गया. कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ल, बी डी ओ अजीत कुमार सिंह, एडीओं पंचायत रामगोपाल, जेई अरविन्द चौरसिया, जुबेर अहमद, राजकिशोर शुक्ल तकनीकी सहायक सहित विकास खण्ड मोहनलालगंज के शहीदों जितेन्द्र कुमार तिवारी, अमरेन्द्र बहादुर सिंह (राजपूत बटालियन), बाबादीन के परिजनों शुभम् तिवारी, जंग बहादुर सिंह, राजदुलारी को ब्लॉक प्रमुख द्वारा सम्मानित किया गया. सम्मानित करते हुए ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ल ने शहीदों के परिजनों से 200 मी सीसी रोड देने की घोषणा की. इसका उपस्थित लोगों ने करतलध्वनि से घोषणा का स्वागत किया।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…