संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों को एक बार फिर मिला आश्वासन…

संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों को एक बार फिर मिला आश्वासन…

आखिर कब होगा ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान…

किसान नेता ने लगाए गंभीर आरोप…

मलिहाबाद (लखनऊ)। अपर जिलाधिकारी भू-अध्याप्ति मनीष नाहर की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की भीड़ तो उमड़ी लेकिन उन्हे पूर्व की भांति ही उनकी समस्याओं के समाधान के स्थान पर अधिकारियों ने कार्यवाही करने का आश्वासन देकर टरका दिया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 133 शिकायतें दर्ज हुयीं, जिसमें 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस मे ग्राम पंचायत खालिसपुर निवासी नीरज कुमार ने ग्राम प्रधान ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग की वित्तीय वर्ष 2015-16, 2016-17 व 2017-18 के निर्माण कार्यां मे वित्तीय अनियमितताएं कर जनता के लाखों रूपयों का फर्जी कार्य दिखाकर गबन एवं घोटाला किया गया है। वर्ष 2015-16 मे जो प्रधान द्वारा खड़जा कार्य दिखाया गया है। वह पूर्व का लगा हुआ था। ऐसे ही कई ऐसे कार्य हैं जिसमे प्रधान सुमित कुमार ने लाखों रूपयों की धनराशि का गबन किया है।
भारतीय किसान यूनियन (अरा) के जिला महासचिव तेज प्रताप रावत ने दिये गये शिकायती पत्र मे मांग की है कि तहसील मे कोर्ट के पेशकार, रिक्त पड़े नायब तहसीलदार, चपरासी, लेखपाल एवं अन्य बाबुओं की भर्ती कर कार्यों मे हो देरी से निजात दिलाया जाये। दूसरे दिये गये शिकायती पत्र में तेज प्रताप रावत ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से वंचित किसानों का पंजीयन कृषि विभाग द्वारा कराये जाने की मांग की है।
उन्होने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि कृषि केन्द्रों पर 6 माह पूर्व कैम्प आयोजित कर किसानों के नये फार्म जमा किये गये थे, लेकिन आज तक उनका पंजीकरण नही हुआ है। तत्काल इनका पंजीयन सुनिश्चित किया जाये। तहसील दिवस मे राजस्व की 48, पुलिस की 19, विकास की 26, समाज कल्याण की 10 एवं अन्य विभाग की 35 शिकायतें आयीं। जिसमें अधिकारियों ने मौके पर राजस्व की 4 व एक अन्य शिकायती पत्र का निस्तारण किया। शेष 128 शिकायतकर्ताओं को पूर्व की भांति निस्तारण कराने का आश्वासन देकर टरका दिया गया।

पत्रकार अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट, , ,