कोरोना टेस्टिंग की कीमत में भारी कमी…
अब मात्र 300 रुपये में एंटीजन टेस्ट…
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना की टेस्टिंग की कीमत में सरकार ने बदलाव किया है। अब मात्र 300 रुपये में एंटीजन टेस्ट करवाने की सुविधा सरकार की ओर से दी गई है। वहीं आरटीपीसीआर के दामों में भी बदलाव किया गया है। सरकारी कलेक्शन सेंटर से लिए गए सैंपल के दाम 300 रुपये होंगे। जबकि घर से आकर आरटीपीसआर के सैंपल लेकर जाने पर कीमत 700 रुपये है। इससे पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट की कीमत राजधानी दिल्ली में 400 थी वहीं आरटीपीसीआर टेस्ट की कीमत 1200 रुपये थी।
इधर, राजधानी में पिछले दो दिनों में टीकाकरण बढ़ा है। इससे मंगलवार को रात आठ बजे तक 95 हजार सात लोगों को टीका लगा। इसके तहत 49 हजार 736 लोगों को टीके की पहली डोज व 45 हजार 271 लोगों को टीके की दूसरी डोज दी गई। दिल्ली में अभी टीके की कुल सात लाख 95 हजार 550 डोज उपलब्ध हैं। इसलिए मौजूदा रफ्तार से टीकाकरण जारी रहा तो करीब एक सप्ताह के लिए डोज उपलब्ध हैं। हालांकि, दिल्ली में कई बार एक दिन में दो लाख से अधिक टीकाकरण हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में एक दिन में एक लाख 96 हजार 118 लोगों के टीकाकरण की क्षमता है।
वहीं, राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर 0.12 फीसद से घटकर 0.08 फीसद पर आ गई है। इस वजह से मंगलवार को कोरोना के 50 नए मामले आए। वहीं, 65 मरीज ठीक हुए, लेकिन इस दौरान चार मरीजों की मौत हो गई। एक अगस्त को संक्रमण दर 0.12 फीसद हो गई थी, तब 85 मामले आए थे। उस दिन 72,447 सैंपल की जांच भी हुई थी। इसके तहत 50,319 सैंपल की आरटीपीसीआर व 22,128 सैंपल की एंटीजन जांच हुई थी। वहीं, पिछले 24 घंटे में 64,276 सैंपल की जांच हुई।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…