अवैध गांजा के साथ पुलिस दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल…
सिद्धार्थनगर।। जनपद की पुलिस नशा के कारोबार पर शिकंजा कसते हुये,आज दो अभियुक्तों को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।उ0नि0 अजय सिंह,उपनिरीक्षक चंदन कुमार पुलिस टीम का0 राजन सिंह व कां0 धीरेन्द्र यादव के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध वस्तु वाहन व्यक्ति एवं तलाश वांछित में जमुआर नाले पर मौजूद थे कि दो व्यक्ति हाथ में झोला लिये हुए पुरानी नौगढ़ से कस्बे की तरफ आता हुआ दिखाई दिये पास आने पर रोका टोका गया तो घबराकर पीछे मुड़कर भागना चाहे तभी पुलिस टीम की मदद से पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर पहले ने अपना नाम राहुल कुमार व दूसरे ने अपना नाम अनिल चौधरी बताया । राहुल कुमार व अनिल चौधरी के दाहिने हाथो में लिए झोले के संबंध में पूछा गया तो राहुल कुमार व अनिल चौधरी उपरोक्त ने बताया कि झोलो में गांजा है । राहुल कुमार उपरोक्त की जामा तलाशी ली गयी तो राहुल कुमार उपरोक्त के दाहिने में लिए हुए झोले में से काली पन्नी में नाजायज गांजा बरामद हुआ तो राहुल कुमार के पास से बरामद बरामद गांजे का वजन पन्नी सहित 900 ग्राम व अनिल चौधरी से बरामद गाजे का वजन पन्नी सहित 1000 ग्राम पाया गया दोनों अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया ।
सदर थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण देव सिहं ने बताया दोनों अभियुक्तों के खिलाफ NDPS ACT मे मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
पत्रकार – असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…