बुलेट राजाओं की अब खैर नहीं…

बुलेट राजाओं की अब खैर नहीं…

ट्राफिक पुलिस ने चलाया बुलेट साइलेंसर चेकिंग अभियान…

तड़ तड़ आहट वाले बुलेट गाड़ियों का पुलिस ने काटा ई- चालान…

सिद्धार्थनगर ।। जनपद में अब सड़क़ों पर बुलेट बाइक (Bullet Bike) से तड़ तड़ आहट करने वाले बुलेट राजाओं की अब खैर नहीं है. ऐसे चालकों के खिलाफ जिला परिवहन प्रशासन ने ट्रैफिक पुलिस के साथ विशेष अभियान छेड़ दिया है।एआरटीओ आशुतोष कुमार शुक्ला ने स्वयं अपनी टीम व ट्रैफिक पुलिस के साथ साड़ी तिराहे पर बुलेट बाइक चेकिंग अभियान किया चेकिंग के दौरान सरेआम बुलेट गाड़ी से तड़ तड़ आहट की आवाज बजा रहे वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बुलेट बाइकों का पकड़ कर ई-चालान काटा

बता दें कि मंगलवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सिद्धार्थनगर आशुतोष कुमार शुक्ला ने बुलेट साइलेंसर चेकिंग अभियान की कमान अपने हाथों मे खुद संभाली ली, ट्रैफिक पुलिस के साथ बुलेट बाइक चेकिंग खुद शुरु कर दिया। इस दौरान बुलेट गाड़ियों पर कार्रवाई करते हुए यातायात नियमों की उल्लंघना करने और तड़ तड़ आहट की आवाज निकलने वाले बुलेट बाइक पर अंकुश लगाने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया है।सार्वजनिक व भीड़भाड़ वाले मार्गों में बुलेट बाइक के तड़ तड़ आहट के कारण आमजन को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए बाइकों पर विभागीय कार्रवाई की गई। ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर पर कार्रवाई करते हुए हजारों रुपए का जुर्माना लगाया।।

पत्रकार – असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…