इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के लिए अपनाएं ये तरीके…

इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के लिए अपनाएं ये तरीके…

कम समय में आसानी से होगा डीएक्टिवेट…

इंस्टाग्राम फोटो और शॉर्ट वीडियो शेयर करने के लिए सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म में से एक है। अक्टूबर, 2010 में लॉन्च होने के बाद से यह काफी लोकप्रिय हुआ है। तब से अब तक इसमें यूजर्स को कई नए फीचर्स भी मिले हैं। लोग आपना काफी समय इसका उपयोग करते हुए निकालते हैं। जहां यह एक तरफ इंस्टाग्राम काफी उपयोगी है। वहीं, दूसरी तरफ अन्य सोशल मीडिय प्लेटफॉर्म की तरह इस पर भी गलत न्यूज देखने को मिलती हैं और लोग अपने जरूरी काम करने की जगह रील देखकर घंटों अपना समय बर्बाद कर देते हैं। इससे बचने के लिए लोग इसका उपयोग नहीं करना चाहते हैं। इस कारण वे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट या डीएक्टिवेट कर देता हैं। ऐसा करना काफी आसान है। अगर आप भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो चंद स्टेप्स फॉलो करके ऐसा कर सकते हैं। इस लेख में इसका पूरा प्रोसेस जान लें।

इंस्टाग्राम अकाउंट ऐसे करें डीएक्टिवेट

इंस्टाग्राम अकाउंट को डीएक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को दो ऑप्शन मिलते हैं। आप या तो अस्थायी रूप से अपने अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं या अपनी प्रोफाइल के साथ-साथ फोटो, वीडियो सब डिलीट करके अपने अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं।

टेम्परेरी अकाउंट डिलीट करने के लिए अपनाएं यह तरीका

टेम्परेरी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के लिए सबसे पहले ‘इंस्टाग्राम डॉट कॉम’ पर जाकर अपना अकाउंट ओपन करें।

इसके बाद राइट साइड में सबसे ऊपर प्रोफाइल आयकन पर क्लिक करें और एडिट फोल्डर ऑप्शन को सिलेक्ट कर लें।

अब स्क्रॉल डाउन कर नीचे आएं और सबसे नीचे दिए गए टेम्पोरारिली डिसएबल माय अकाउंट पर क्लिक कर दें।

इसके बाद इंस्टाग्राम आपको एक ड्रॉप-डाउन मेनू वाले पेज पर ले जाएगा।

यहां आपसे पूछा जाएगा कि आप अकाउंट क्यों डिसेबल करना चाहते हैं। अब आपको मेनू में से एक ऑप्शन चुनना होगा और फिर दोबारा पासवर्ड डालना होगा।फिर टेम्पोरारिली डिसएबल अकाउंट बटन पर क्लिक कर दें।

हमेशा के लिए ऐसे करें डिलीट

हमेशा के लिए अपने अकाउंट को डिलीट करने के लिए आपको वेबसाइट पर इंस्टाग्राम ओपन करना होगा।

उसके बाद लॉग इन करें। फिर डिलीट योर अकाउंट पेज पर जाएं। यहां भी आपको ऊपर की तरह ही ड्रॉप-डाउन मेनू  में से एक ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा।

अब आपको एक बार फिर पासवर्ड डालना होगा। इसके बाद परमानेंटली डिलीट माय अकाउंट के लिए दिए गए बटन पर क्लिक करना होगा।इस तरह से आप आसानी से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर पाएंगे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…