दीवार फांदकर घर में सो रही किशोरी को तमंचा दिखाकर…
मुंह में कपड़ा ठूंसकर किया अगवा…
बुलंदशहर। सलेमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में चार युवक दीवार फांदकर घर में कूद गए और सो रही किशोरी को तमंचा दिखाकर मुंह में कपड़ा ठूंसकर अगवा करके ले गए। आरोपियों ने गांव स्थित एक चक्की पर ले जाकर किशोरी के साथ जबरन छेड़खानी की और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। परिजनों के शोर मचाने पर गांव के अन्य लोग जाग गए। किशोरी की चीख-पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन ग्रामीणों को आता देखकर इसी बीच आरोपी किशोरी को छोड़कर भाग खड़े हुए। परिजनों के द्वारा 112 नंबर एवं थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आरोपियों की तलाश की। थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार मलिक ने बताया कि उक्त घटना की रिपोर्ट पिता द्वारा दर्ज कराई गई है। जिसमें गांव के चार लोगों को नामजद करते हुए जान का खतरा बताया है। पुलिस ने नामजद दो आरोपियों नोनी उर्फ सतेंद्र एवं डब्बू उर्फ डिगंबर को गिरफ्तार कर पाक्सो एक्ट में जेल भेजा है, अन्य दो की तलाश की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…