जमीन खरीदने को लेकर विवाद, दो पक्षों में फायरिंग…
चार आरोपित किए गिरफ्तार…
मुरादाबाद, 30 जुलाई। सम्भल के बहजोई में धनारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में जमीन खरीदने को लेकर हुई कहासुनी के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में हुई मारपीट के बाद पुलिस ने दोनों ओर के चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया है और संबंधित के विरुद्ध रिपोर्ट भी दर्ज की गई है। प्रभारी निरीक्षक प्रवेश पाठक ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव अफजलपुर में बालकिशन पुत्र मोरध्वज और राजू पुत्र आराम सिंह के बीच जमीन खरीदने को लेकर विवाद हुआ और आपसी कहासुनी में दोनों पक्षों में मारपीट हुई। जिसके चलते इन दोनों के अलावा अमर सिंह और विशेष यादव को भी गिरफ्तार किया गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…