बैंकों की तिजोरी में मिल रहे नकली नोट…

बैंकों की तिजोरी में मिल रहे नकली नोट…

थाने में तीन बैकों के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत…

नई दिल्ली। बाजार में नकली नोटों के चलन और उन्हें चलाने वालों पर पुलिस की कार्रवाई की खबरें आती रहती हैं। लेकिन जब बैंक की तिजोरी में ही नकली नोट निकले लगे तब यह मामला गंभीर और हैरान करने वाला हो जाता है। मंगलवार को संसद मार्ग थाने में तीन अलग-अलग बैंकों की शिकायत पर इसी तरह की एफआइआर दर्ज की गई है। तीनों एफआइआर में बताया कि गया है कि बैंक की तिजोरी से कई सारे नकली नोट मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने बैंकों की शिकायत पर मामला दर्ज की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, संसद मार्ग थाना क्षेत्र स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की शाखा 14 सौ रुपये के नकली नोट मिले हैं। जबकि यूनियन बैंक आफ इंडिया की करोल बाग शाखा की तीन तिजोरियों में दो हजार से लेकर 50 रुपये तक के नोट नकली मिले हैं। वहीं फेडरल बैंक की दिल्ली-एनसीआर की विभिन्न शाखाओं में भी दो हजार रुपये लेकर 50 रुपये तक के नोट नकली मिले हैं। बैंकों में नकली नोट एक जुलाई 2020 से लेकर 30 जून 2021 में जमा कराए गए थे। तीनों बैंकों में छह-छह माह यानि गत 12 महीने के दौरान नकली नोट जमा हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि बैंकों में नकली नोट जमा होने की जानकारी उन्हें छह माह पर होने वाले आडिट जांच में पता चला। इसके बाद मामला दर्ज कराया गया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…