मध्य कमान वायुसेना की ओर से लाइव बैंड प्रदर्शन का आयोजन…
75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में प्रयागराज में हुआ बैंड डिस्प्ले…
लखनऊ। 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मध्य वायु कमान के वायु सेना बैंड द्वारा एक लाइव बैंड प्रदर्शन का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 75 सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत गत 12 मार्च 21 को ही हो गई थी। कार्यक्रम अगले वर्ष 15 अगस्त 2022 को सम्पन्न होगा।
स्वतंत्रता दिवस के 75 सप्ताह के उत्सव के एक भाग के रूप में वायु सेना स्टेशन बमरौली स्थित नंबर 4 वायु सेना बैंड के 20 वायु योद्धाओं की एक टीम ने बुधवार को शाम 5 बजे से 6 बजे तक चंद्रशेखर आजाद पार्क, प्रयागराज में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान वायु योद्धाओं ने कई देशभक्ति के गीत बजाए। बैंड ने कोविड वॉरियर्स के प्रति आभार जताने के लिए कई धुनें बजाईं।
कार्यक्रम के दौरान चंद्रशेखर आजाद पार्क, देशभक्ति गीतों – ऐ मेरे वतन के लोगों, तेरी मिट्टी, मेरा मुल्क मेरा देश, वंदे मातरम, सारे जहां से अच्छा आदि गीतों से जीवंत हो उठे। वारंट अफसर विमन कुमार चक्रवर्ती के नेतृत्व में उनकी टीम 20 संगीतकारों ने अपने मधुर प्रदर्शन से कोविड वॉरियर्स को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान उपस्थित जनों द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट के साथ प्रदर्शन की सराहना की गई।
हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,