भाजपा ने गिरीश वर्मा और ज्योति सोनी को आगे बढ़ाया…
राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच ने मांगे 10 विधान सभा के टिकट…
लखनऊ/जौनपुर 27 जुलाई। श्रीमती ज्योति सोनी को यू0पी0 भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा का प्रदेश मंत्री बनाये जाने पर प्रदेश के स्वर्णकार समाज के संगठनों ने बधाई दिया और पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार कश्यप का आभार व्यक्त किया।
कीर्ति कुंज ग्रूप के संस्थापक नन्हे लाल वर्मा ने कहा कि स्वर्णकार जाति भाजपा का मूल वोटर है और भाजपा ने ज्योति सोनी को प्रदेश मंत्री बनाकर स्वर्णकार समाज का सम्मान किया है। स्वर्णकार समाज ने आशा व्यक्त किया कि भाजपा श्रीमती ज्योति सोनी को प्रदेश मंत्री बना कर स्वर्णकार सामाज को और नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। बधाई देने वालों में जौनपुर से कीर्ति कुंज ग्रूप के संस्थापक नन्हे लाल वर्मा, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अजीत सोनी, सुनील सेठ, सचिन सोनी, सारिका सोनी ,मदन सोनी, विनोद सोनी, विष्णु सेठ, कृष्ण कुमार वर्मा, बदलापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष धनंजय सेठ, सन्तोष सोनी, चिंटू सरगम, आशीष सोनी, रमेश चन्द्र सेठ, अजय सेठ आदि रहें।
स्वर्णकार जाति का अग्रणी संगठन राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच ने भाजपा अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार से यूपी भाजपा ने गिरीश वर्मा को पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य और ज्योति सोनी को पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश मंत्री बना कर सम्मानित किया है, इसके लिए संगठन उनका सम्मान और धन्यवाद देता है और यह आशा करता है कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव में सोनार जाति के कम से कम 10 प्रत्याशी उतार कर इन्हें सम्मानित करेगा, जिससे वर्षों से यू पी विधान सभा में सुनार जाति का अकाल समाप्त होगा, और उपेक्षित सोनार समाज सम्मानित होगा।
बधाई देने वालों में श्याम सुन्दर वर्मा अध्यक्ष नगर पालिका, संगीता वर्मा एवं आकाश वर्मा अध्यक्ष नगर पंचायत, मणि लाल वर्मा सहित अजय कुमार स्वर्णकार, इंद्रेश रस्तोगी, गोपी रस्तोगी, छेदी प्रसाद, डॉ0अजय कुमार सेठ, जुगल किशोर रस्तोगी, मोहन वर्मा, राम आधार सोनी, अरुण वर्मा, मनीष वर्मा ‘बन्नू’, मनोज कुमार वर्मा, अमित कुमार वर्मा, डॉ आर बी सोनी, विनोद कुमार सोनी, गुलाब वर्मा, राकेश रस्तोगी, एडवोकेट प्रमोद कुमार सोनी, मिश्रीलाल, अमित कुमार वर्मा, ओम सोनी, योगेंद्र रस्तोगी आदि रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…