पॉर्न स्टार मिया खलीफा की टूट गई शादी…
2 साल बाद पति से अलग होने का किया ऐलान…
मुंबई, 26 जुलाई। एक समय पर मशहूर पॉर्न स्टार रहीं मिया खलीफा ने अपने पति से अलग होने की घोषणा कर दी है। मिया खलीफा ने लगभग 2 साल पहले रॉबर्ट सैंडबर्ग से शादी की थी। मिया खलीफा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स को यह जानकारी दी है। मिया ने कहा है कि उन्होंने रॉबर्ट के साथ अपनी शादी बनाए रखने की काफी कोशिश की मगर परिस्थितियां ऐसी बनीं कि दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है।
अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में मिया खलीफा ने लिखा, ‘हम पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि हमने अपनी शादी को बचाने के लिए सब कुछ किया लेकिन एक साल की थैरिपी और कशिशों के बाद हमें पता चला कि हमारे भीतर एक-दूसरे प्रति भावनाएं खत्म हो गई हैं जिसकी हमने पूरी कोशिश की। हम हमेशा एक-दूसरे को प्यार और सम्मान देते रहेंगे क्योंकि हमें पता है कि हमारा ब्रेकअप किसी एक घटना के कारण नहीं हुआ था बल्कि यह ऐसे मतभेदों पर हुआ जिन्हें बदला नहीं जा सकता था। इसलिए कोई भी दूसरे पर इल्जाम नहीं लगा सकता है।’
मिया ने अपने स्टेटमेंट में आगे लिखा, ‘हम लोग बिना किसी पछतावे के इस चैप्टर को क्लोज कर रहे हैं और अलग-अलग अपनी नई शुरूआत करने जा रहे हैं। लेकिन हम अपने परिवार, दोस्तों और अपने पालतू कुत्तों से जुड़े रहेंगे। यह काम लंबे समय से होना था लेकिन हमें खुशी है कि हमने अपना टाइम लिया और पूरी कोशिश की और दूर जाते हुए कह सकते हैं कि हमने हर तरह से अपनी पूरी कोशिश की थी।’
बता दें कि मिया खलीफा ने साल 2014 में पॉर्न इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद मिया के परिवार ने उन्हें खुद से अलग कर दिया था। साल 2016 में मिया ने बताया कि उन्होंने केवल 3 महीने बाद ही पॉर्न इंडस्ट्री को छोड़ दिया था। इसके बाद उन्होंने स्वीडन के रहने वाले शेफ रॉबर्ट सैंडबर्ग के साथ मार्च 2019 में सगाई की थी और 2 महीने बाद जून 2019 में दोनों ने शादी कर ली थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…