*स्कूल की जांच करने पहुंचे ABSA को शिक्षिका ने पति के साथ मिलकर बनाया बंधक*
*श्रावस्ती उत्तर प्रदेश* जिले से शिक्षिका की दबंगई का मामला प्रकाश में आया है. यहां पर एक महिला शिक्षक ने 22 जुलाई को विद्यालय चेक करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी को बंधक बना लिया. कई घंटों तक खंड शिक्षा अधिकारी को विद्यालय में ही रोककर रखा गया. इस दौरान शिक्षिका ने खंड शिक्षा अधिकारी को अपमानित किया. आरोप है कि शिक्षिका के पति ने खंड शिक्षा अधिकारी के साथ हाथापाई भी की। खंड शिक्षा अधिकारी इस पूरी घटना में बेहद लाचार नजर आए. वे हाथ जोड़कर शिक्षिका से माफी मांगते दिखे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं अब खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. श्रावस्ती जिले में तैनात बेसिक शिक्षाधिकारी इस वक्त अवकाश पर हैं. वहीं खंड शिक्षाधिकारी कृष्ण कुमार राणा को प्रभारी बीएसए बनाया गया है. 22 जुलाई को खंड शिक्षा अधिकारी व प्रभारी बीएसए गिलौला ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय धुसवां में करीब साढ़े 9 बजे जांच करने पहुंचे थे. यहां पर तैनात शिक्षिका शीला कुमारी अनुपस्थित मिलीं.
प्रभारी बीएसए के द्वारा शिक्षिका से फोन पर समय से विद्यालय न आने का कारण पूछा, तो शिक्षिका ने रास्ते में होने की बात बताई. शिक्षिका 10 बजे पति अमित कुमार के साथ विद्यालय पहुंचीं. शिक्षिका प्रभारी बीएसए पर ये आरोप लगाते हुए भड़क गईं कि उनके द्वारा फोन करने के चलते उनका एक्सीडेंट हो गया। शिक्षिका द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी से सड़क दुर्घटना में उसका मोबाइल टूट जाने पर उसका मुआवजा मांगा जा रहा है. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्या ने कहा कि थाना सोनवा क्षेत्र का ये मामला है. एबीएसए के साथ अभद्रता करने और स्कूल में रोककर रखे जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है.
*पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट*