पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तानने के आरोपी…

पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तानने के आरोपी…

शाहरुख पठान ने जमानत मांगी…

नई दिल्ली, 24 जुलाई। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगे के दौरान दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल पर पिस्तौल तानने के आरोपी शाहरुख पठान ने अदालत में जमानत याचिका दायर की है। शाहरुख हिंसा के दौरान हेड-कांस्टेबल दीपक दहिया पर पिस्तौल तानने के साथ ही रोहित शुक्ला नामक व्यक्ति की हत्या की कोशिश के मामले में आरोपी है। वह अभी तिहाड़ जेल में बंद है।

वकील खालिद अख्तर के जरिए दायर जमानत याचिका में शाहरुख ने कहा कि जांच की पूरी प्रक्रिया एक ढोंग है, क्योंकि पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित, गवाह, सबूत और गवाही अपने आप गढ़ी है। शाहरुख ने कहा कि उसे दंगे का पोस्टर ब्वॉय दिखाने और लोगों को असंवैधानिक कानून के खिलाफ आवाज उठाने से रोकने के लिए उनके बीच डर पैदा करने के उद्देश्य से यह किया गया। अदालत में दायर याचिका में पठान ने कहा कि पुलिस ने अन्य मामले में भी उसके खिलाफ ऐसे ही सबूत, गवाह और आरोपों का इस्तेमाल किया है, जबकि अपराध के स्थान अलग-अलग हैं। अख्तर ने याचिका में कहा है कि शाहीनबाग के कथित हमलावर कपिल गुज्जर और शाहरुख की भूमिकाओं की तुलना कीजिए। गुज्जर को एक पल में जमानत मिल गई। न्यायपालिका सौतेली मां की तरह बर्ताव नहीं कर सकती। बहरहाल, यह याचिका अदालत में दायर कर दी गई है। इस पर सोमवार को सुनवाई हो सकती है।

गौरतलब है कि दिल्ली में 23 फरवरी से 26 फरवरी 2020 के बीच दंगे भड़क उठे थे। इस दंगे में 53 बेकसूर लोग मारे गए थे, जबकि 700 से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। इन मामलों में पुलिस ने 700 से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जबकि साढ़े तीन हजार से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…