आयोग का चेयरमैन बनवाने का झांसा देकर भाजपा नेत्री से ठगे गए 25 लाख…
पूजा बंसल अपने साथ हुई ठगी की जानकारी देते हुए 👆
ठग ने अपने को बताया था आरएसएस का बड़ा पदाधिकारी: अन्य लोगों से भी ठगे लाखों रुपए…
पुलिस पर तमंचा तानने वाले को छोड़ने का आरोप…
लखनऊ/मेरठ/कानपुर। खुद को संघ का पदाधिकारी बताने वाले एक जालसाज ने मेरठ की भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूजा बंसल से 25 लाख रुपए की ठगी कर ली। इसके साथ ही मेरठ के अन्य भाजपा नेताओं से भी पार्टी में कद्दावर पद दिलाने के नाम पर लाखों ठग जाने की खबर है। भाजपा नेता पूजा बंसल ने बाकायदा प्रेस वार्ता कर सचेंडी पुलिस पर उन पर तमंचा तानने वाले आरोपी को थाने से छोड़ने का आरोप लगाया।
भाजपा नेत्री का आरोप है कि एसपी और सीओ सदर से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। मेरठ के शास्त्रीनगर निवासी भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूजा बंसल ने प्रेस क्लब में पत्रकारों को बताया कि पिछले साल सचेंडी के इटारा निवासी एक शख्स ने आयोग में चेयरमैन का पद दिलाने के नाम पर उसने 25 लाख रुपये लिए थे। इस शख्स ने खुद को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) का राष्ट्रीय स्तर का पदाधिकारी बताया था। झांसे में आने पर उन्होने कुछ रुपये कैश व कुछ रुपये एकाउंट में ट्रांसफर किए थे। कुल 25 लाख दे दिए थे। काफी समय बीतने के बाद भी पद न मिलने पर पूजा बंसल ने आरोपी की छानबीन कराई तो पता चला कि वह जालसाज है और भाजपा के कई पदाधिकारियों को ठग चुका है।
इस पर मंगलवार को सर्विलांस की मदद से पति व अन्य कुछ लोगों के साथ पूजा बंसल आरोपी के घर सचेंडी पहुंचीं। आरोप है कि उसके घर पर मौजूद उसके साथियों ने अभद्रता करने के साथ उन पर तमंचा तान दिया था। थाने में शिकायत के बाद पहुंची पुलिस ने मौके से तमंचा तानने वाले आरोपी को पकड़ लिया था, लेकिन पूजा बंसल का आरोप है अगले दिन उसे छोड़ दिया गया। मामले की शिकायत एसपी अष्ठभुजा सिंह और सीओ सदर से की, इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मंदिर निर्माण के नाम पर भी लोगों को ठगा….?
पूजा बंसल का आरोप है कि कथित आरएसएस ने उन्हे बताया था कि वह जल्द ही भाजपा का प्रदेश संगठन मंत्री बनने वाला है। पार्टी में उच्च पद दिलाने का प्रलोभन दिया था। जालसाज ने मेेरठ के कई भाजपा नेताओं से राम मंदिर निर्माण, पार्टी फंड व आरएसएस के कल्याणार्थ के नाम पर भी लाखों रुपए ऐंठे हैं। साथ ही बच्चों को अच्छे संस्थान में एडमिशन, राजनैतिक पार्टियों में टिकट व पद दिलाने के नाम पर भी लाखों ऐंठे। मेरठ निवासी महिला अधिवक्ता संजीता सिंह से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख, दीप गुप्ता से 10 लाख व प्रमोद कुमार से पांच लाख रुपये ठग लिए।
रुपये के एवज में थमाईं जमीनों की रजिस्ट्री…..
पूजा बंसल ने बताया कि मंगलवार को जब वह फोर्स संग जालसाज के घर पहुंचीं तो जालसाज की पत्नी ने घर में रुपये न होने की बात कह 25 जमीनों की रजिस्ट्रियां व इकरारनामा दे दिया। कहा कि 15 दिनों में रुपये लौटा देंगी। तब तक रजिस्ट्रियां रख लें। पुलिस को उसके घर से भाजपा एवं बसपा के लेटर पैड मिले हैं, इसके अलावा दो बोरी से अधिक पार्टी सदस्यता की रसीदें भी मिली हैं। एडीजी जोन द्वारा मामले की जांच के निर्देश दिए जाने के बाद सीओ सदर को जांच सौंपी गई है। एसपी अष्ठभुजा सिंह का कहना है कि जांच के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। (24 जुलाई 2021)
विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,