पति पर फायर कर पत्नी को उठाकर ले गए मायके वाले…

पति पर फायर कर पत्नी को उठाकर ले गए मायके वाले…

बल्लभगढ़, । गांव ऊंचा गांव में पति पर फायर कर साले पर पत्नी को मायके वाले साथ ले गए। पीड़ित पति ने आरोपी साले और अन्य चार साथियों के खिलाफ आदर्श नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में जांच करनी शुरू कर दी है। सोनू ने पुलिस को बताया कि उसने पलवल जिले के गांव अवगानपुर निवासी मोनिका के साथ 15 जुलाई के साथ कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद ससुराल वालों से जान का खतरा बताकर पुलिस की सुरक्षा भी ली थी। इसके बाद मंगलवार को पत्नी मोनिका को अपने ऊंचा गांव लेकर आ गए। आरोप हैं कि बृहस्पतिवार शाम सात बजे पत्नी का भाई शिवम, चचेरा भाई दिनेश और गांव के शिवा व चार अज्ञात युवक उनके घर में आए। इसके बाद आरोपियों ने उनके भाई दीपक, मां मिथलेश और अन्य परिजनों पर लाठी-डडों से प्रहार करना शुरू कर दिया। जिसके बाद फायर करते हुए मोनिका को जबरदस्ती उठाकर ले गए। वहीं, घटना की शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन इतने में सभी आरोपी उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। वहीं पुलिस का कहना हैं कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…