महिला के मर्डर में सास और देवर गिरफ्तार…
नाले में पड़ी मिली थी लाश…
नोएडा, 23 जुलाई। नोएडा थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-8 में रहने वाली एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके देवर तथा सास को गिरफ्तार किया है। महिला की हत्या के बाद शव नाले में फेंक दिया गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि 15 जुलाई को सेक्टर-8 में स्थित नाले से एक अज्ञात महिला का शव पुलिस को मिला था। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शव प्रमिला नाम की महिला का है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर रही पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में प्रमिला के देवर धर्मेंद्र उर्फ सोनू तथा उसकी सास चमेली को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने प्रमिला का मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला है कि धर्मेंद्र अपनी भाभी प्रमिला पर गलत नजर रखता था। जब प्रमिला ने इस बात का विरोध किया तो धर्मेंद्र ने कमालू नामक बदमाश के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी, तथा अपनी मां के साथ मिलकर उसके शव को नाले में फेंक दिया। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र के ऊपर इससे पूर्व हत्या, लूटपाट के दर्जनभर मामले चल रहे हैं। उसके खिलाफ नोएडा के विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज है।
उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल कमालू को भी एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया है कि महिला की हत्या में कमालू भी उसके साथ शामिल था। कमालू फिलहाल जेल में बंद है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…